खेल। कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स (Karachi Kings Vs Lahore Qalandars) के बीच पाकिस्तान का सुपर लीग (Pakistan Super League) का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) की जीत हुई। हालांकि इस मैच के हीरो रहे शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi), जिन्होंने धमाकेदार अंदाज में तीन विकेट झटके। वहीं लाहौर के बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) और बेन डंक (Ben Dunk) ने भी शानदार प्रर्दशन किया।
जिसके बाद 187 रन का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) ने चार गेंद रहते ही मैच अपने नाम कर लिया। लेकिन मैच में मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने कुछ ऐसा किया कि जिसको देखकर सभी हैरान रह गए। जब मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) जो डेनली (Joe Denly) को गेंद फेंकने जा रहे थे उसी दौरान उन्होंने फैंस को देखा और फैंस से शोर मचाने का इशारा करने लगे, जब फैंस शोर मचाने लगे उसके बाद ही उन्होंने डेनली को बोल्ड करके अपना गुस्सा दिखाया। जिसके बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी तेज से वायरल (Viral Video) होने लगा।
This is what it means to have fans in the stands!
A truly magical moment between the NSK crowd and @iamamirofficial #HBLPSL6 | #MatchDikhao | #KKvLQ pic.twitter.com/Cbd4aLJ4bZ
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 28, 2021
187 रनों का पीछा करने उतरी लाहौर की टीम पहले ही ओवर में सोहैल अख्तर (Sohail Akhtar) का विकेट खो चुकी थी। जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। वहीं गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद आमिर फैन्स को चीयर करने का इशारा करने लगे। जिसके बाद फैंस चेयर करने लगे तो वह गेंद करने दौड़े और जो डेनली को बोल्ड कर स्टंप उडा दिए। जिसके बाद वो गुस्से में आए और जश्न मनाने लगे। वहीं लाहौर ने शून्य पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे।
कराची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए। उनके बल्लेबाज शरजील खान ने 64 रन और मोहम्मद नबी ने 57 रन बनाए। इसके साथ ही लाहौर से शाहीन शाह अफरीदी ने 3 विकेट लिए। तो वहीं हारिस राउफ, अहमद दानियल, डेविड वाइस और समित पटेल की झोली में 1-1 विकेट गिरा। लाहौर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। बिना खाता खोले और स्कोर बोर्ड पर शून्य पर ही अपने दो विकेट खो चुका था। लेकिन फखर जमान ने पारी को संभालते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी कर 83 रन बनाए। उनके अलावा बेन डंक ने नाबाद 57 रन की पारी खेली। डेविड वाइस ने 9 गेंद पर 31 रन जड़े और मैच को जिता दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved