नई दिल्ली (New Dehli) । खालिस्तानी आतंकी (Khalistani terrorist)गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक नया वीडियो (new video)सामने आया है। इसमें पन्नू ने एयर इंडिया (Air India)के विमान को लेकर धमकी (Threat)दी है। पन्नू ने कहा है कि 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमान में यात्रा न करें, अन्यथा जान का खतरा रहेगा। पन्नू ने कहा है कि हम सिख लोगों ने कह रहे हैं कि 19 नवंबर को एयर इंडिया में उड़ान न भरें। इस दिन ग्लोबल नाकेबंदी रहेगी और आपकी जान खतरे में पड़ जाएगी। पन्नू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंदिरा गांधी एयरपोर्ट को लेकर चेतावनी
पन्नू ने अपनी चेतावनी में आगे कुछ और भी दावे किए हैं। इस दावे में उसने कहा है कि दिल्ली का इंदिरा गांधी एयरपोर्ट 19 नवंबर को बंद रहेगा और इसका नाम बदल जाएगा। खालिस्तानी आतंकी ने यह भी कहा कि यही वह दिन होगा जब भारत में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला चल रहा होगा। पन्नू अमेरिका स्थित प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का मुखिया है। उसने 19 नवंबर को पीएम मोदी को धमकी देते हुए था कि उन्हें इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से सबक लेने को कहा था। एक वीडियो संदेश में उसने कहा था कि पंजाब से लेकर फिलिस्तीन तक अवैध कब्जे में रह रहे लोग इस पर प्रतिक्रिया देंगे। हिंसा, हिंसा को जन्म देती है।
2019 से एनआईए को है तलाश
अमृतसर में जन्मा पन्नू 2019 से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच के दायरे में है। तब जांच एजेंसी ने उसके खिलाफ पहला केस दर्ज किया था। पन्नू पर आतंकवादी कृत्यों और गतिविधियों की वकालत करने में अहम भूमिका निभाने, धमकियों और डराने की रणनीतियों से पंजाब और भारत के अन्य हिस्सों में भय और आतंक फैलाने का आरोप है। एनआईए की एक विशेष अदालत ने तीन फरवरी, 2021 को पन्नू के खिलाफ गिरफ्तारी के गैर जमानती वारंट जारी किए थे। पिछले साल 29 नवंबर को घोषित अपराधी बताया गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved