img-fluid

अस्पताल में भर्ती शहनाज गिल का वीडियो वायरल, कहा- ‘टाइम सबका आता है…’

October 10, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । इन दिनों फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग (film thank you for coming)के लिए चर्चा में बनी हुईं अभिनेत्री शहनाज गिल (actress shehnaz gill)अस्पताल में भर्ती हुई हैं। सोशल मीडिया (social media)पर शहनाज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस में वो अस्पताल (hospital)से सोशल मीडिया पर लाइव हैं और बता रही हैं कि उन्हें क्या हुआ है और अब उनकी तबीयत कैसी है। शहनाज को अस्पताल में भर्ती देख उनके फैन्स परेशान हो गए हैं और उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।


क्या है शहनाज गिल का वीडियो

दरअसल शहनाज गिल हाल ही में सोशल मीडिया पर लाइव आई थीं, जिसका एक क्लिप फैन ने शेयर किया है। वीडियो में शहनाज गिल, अस्पताल के बिस्तर पर दिख रही हैं और हेल्थ अपडेट दे रही हैं। शहनाज कहती हैं, ‘देखो टाइम सबका आता है… मेरे साथ भी वही हुआ है। फिर आगे थोड़ दिन बाद..दोस्तों मैं ठीक हूं अब, मैं ठीक नहीं थी। मुझे इन्फेक्शन हो गया था। मैंने सैंडविच खा लिया था। इन्फेक्शन हुई है मुझे फूड इन्फेक्शन।’

 

अनिल कपूर ने की तारीफ

बता दें कि शहनाज गिल स्टारर फिल्म थैंक यू फॉर कमिंग, 6 अक्टूबर को रिलीज हुई है। फिल्म में भूमि पेडनेकर प्रमुख रोल में हैं तो अनिल कपूर भी नजर आ रहे हैं। शहनाज के इंस्टा लाइव वीडियो पर अनिल कपूर ने कमेंट किया और लिखा, ‘तुम मुमताज जैसी हो… अगली मुमताज। सब देख रहे हैं, पसंद कर रहे हैं।’ याद दिला दें कि रिया कपूर, शहनाज गिल से मिलने अस्पताल पहुंची थीं। सोशल मीडिया पर फैन्स शहनाज के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।

Share:

Chandigarh: पीजीआई के पांच मंजिला अस्पताल में लगी भीषण आग, क्रेन से निकाले मरीज

Tue Oct 10 , 2023
चंडीगढ़ (Chandigarh)। पंजाब एवं हरियाणा (Punjab and Haryana) की राजधानी (Capital) चंडीगढ़ (Chandigarh) में पीजीआई (PGI) के नेहरू अस्पताल (Nehru Hospital) में रात को भयानक आग (Chandigarh Fire) लग गई. देर रात नेहरू हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर के यूपीएस में लगी आग देखते ही देखते पांचों मंजिलों में फैल गई और धुएं का गुब्बारा बन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved