• img-fluid

    Video : रैपर ने माथे पर जड़वा लिया 175 करोड़ का डायमंड, फैंस ने कह डाली ये बात

    February 05, 2021

    वाशिंगटन। दुनिया भर में रैपर्स अपने बोल्ड अंदाज के लिए जाने जाते हैं। पोस्ट मलून जैसे कुछ आर्टिस्ट्स हैं जो अपने पूरे चेहरे पर टैटूज बनवा चुके हैं हालांकि अमेरिका के रैपर ने अलग स्तर पर जाते हुए अपने माथे के बीचों-बीच एक दुर्लभ डायमंड जड़वा लिया है। इस नैचुरल पिंक डायमंड की कीमत 24 मिलियन डॉलर्स यानि 175 करोड़ रूपए के आसपास है।


    26 साल के सायमर बायसिल वुड्स एक अमेरिकन रैपर और सॉन्ग राइटर हैं और प्रोफेशनल तौर पर उन्हें लिल उज़ी वर्ट के नाम से जाना जाता है। वुड्स अक्सर अपने फेस टैटूज और हेयरस्टायल के लिए जाने जाते हैं। वुड्स ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे लगभग 11 कैरेट के इस डायमंड को पहने हुए देखे जा सकते हैं। कई फैंस इस बात से हैरान थे कि वुड्स ने इतना अजीबोगरीब फैसला क्यों लिया है।

    इस आर्टिस्ट ने अपने ट्विटर फॉलोअर्स को बताया था कि वो इस डायमंड के लिए साल 2017 से पेमेंट कर रहे हैं और वे तीन सालों से भी अधिक समय में इस डायमंड की पेमेंट पूरी कर पाए हैं। उन्होंने इस दुर्लभ नैचुरल पिंक डायमंड को ज्वेलर एलियट एलियनेट से लिया है। एलियट रसूखदार लोगों को महंगे और दुर्लभ स्टोन बेचने के लिए जाने जाते हैं। वुड्स ने ये भी कहा कि वे इसके बाद कभी इस तरह का महंगा शौक नहीं दोहराएंगे।


    वुड्स ने बताया कि उनकी गाड़ियां और घर की कीमत मिलाकर भी इस डायमंड जितनी नहीं है। कई लोग वुड्स के इस नए शौक की तुलना साल 2018 में आई फिल्म एवेंजर्स से कर रहे थे। मार्वल सुपरहीरो फिल्म में भी सुपरविलेन थानोस, विजन नाम के शख्स को मारने के लिए उसके माथे से एक बेशकीमती स्टोन को उखाड़ लेता है। जब एक फैन ने यूजी से पूछा कि आखिर वे इस बेहद महंगे डायमंड को किसी रिंग में बदल कर क्यों नहीं पहन लेते हैं? इस पर बात करते हुए यूजी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर मैं अपनी रिंग खो देता हूं तो भी तुम मेरा मजाक उड़ाओगे। अब जब तक कोई मुझे मार नहीं देता, ये डायमंड सेफ है और फिक्र मत करो, इसका इंश्योरेंस भी है।

    Share:

    अब 28 फरवरी से पहले इन दो बैको से लेना होगा नया IFSC कोड, जानें वजह

    Fri Feb 5 , 2021
    अगर आपका बैंक अकाउंट देना बैंक और विजया बैंक में है तो फिर यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है, आपको ये पता तो होगा कि पिछले साल ही बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) में देना बैंक और विजया बैंक का विलय कर दिया गया है. अब सभी ग्राहक बैंक ऑफ बड़ौदा के हो गए हैं.  […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved