img-fluid

Video: Meghan Markle के बाद ओपरा के साथ Priyanka Chopra का इंटरव्यू

March 13, 2021

अमेरिकी टीवी की जानी-मानी होस्ट ओपरा विन्फ्रे (Oprah Winfrey) ने हाल ही में ब्रिटेन के शाही परिवार की बहू और प्रिंस हैरी (Prince Harry) की पत्नी मेगन मार्केल (Meghan Markle) के साथ एक इंटरव्यू क्‍या कर दिया की पूरी दुनिया में तहलका मच गया है।



ओपरा विन्फ्रे से इंटरव्यू के दौरान मेगन मार्केल ने कई बड़े राज खाले। उन्होंने अपने शाही ज़िंदगी और अपने बेटे के भविष्य के बारे मे भी बताया था। 

ओपरा विन्फ्रे के इसी स्‍पेशल इंटरव्‍यू सीरीज ‘सुपर सोल’ में अब ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का नजर आने वाली हैं। प्रियंका से इस इंटरव्‍यू में वह अपनी शादीशुदा ज‍जिदंगी से लेकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ तक पर बात करते हुए नजर आएंगी।


बता दें कि प्रियंका और ओपरा का एक इंट्रोडक्ट्री वीडियो (Introductory video ) काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों हंसी-मजाक करती दिखाई दे रही हैं. इसी दौरान ओपरा प्रियंका से एक सीरियस सवाल पूछ लेती हैं, जिसे सुनकर प्रियंका सोच में पड़ जाती हैं। ओपरा पूछती हैं कि आप और निक एक परिवार बनाने जा रहे हैं? इस दौरान प्रियंका क्या जवाब देती हैं ये तो वीडियो में नहीं दिखाया गया है मगर एक्ट्रेस इस सवाल पर सोच में पड़ती नजर आ रही हैं।

विदित हो कि वीडियो के शुरुआत में ओपरा अपने शो ‘सुपर सोल’ के बारे में बताती हैं। प्रियंका संग ओपरा का ये मोस्ट अवेटेड वीडियो को 20 मार्च को डिसकवरी प्लस (Discovery Plus) पर रिलीज किया जाएगा। प्रियंका और निक के फैंस इस एपिसोड को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया कि यह वीडियो (Video) कब और कहां बनाया गया है।

Share:

Salman Khan की Ex-Girlfriend का हुआ था Rape, किया खुलासा

Sat Mar 13 , 2021
नई दिल्ली। पाकिस्तान से भारत आई एक्ट्रेस सोमी अली (Somi Ali) ने बॉलीवुड में अपना करियर की शुरूआत की थी। सलमान खान (Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली (Somy Ali) ने मात्र 16 साल की उम्र में भारत में धमाल मचा दिया था। कुछ फिल्में करने और सलमान से धोखा खाने के बाद सोमी मयामी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved