इंदौर। शहर के एलआईजी चौराहे पर तीन युवतियों द्वारा एक युवती की बुरी तरह पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। पिटाई करने वाली तीनों युवतियां बुरी तरह से एक युवती को पीट रही है और वहाँ आस पास खड़े लोग तमाशा देख वीडियो बना रहे हैं। इंदौर शहर के बीआरटीएस के करीब 11.5 किलोमीटर के क्षेत्र में जिला प्रशासन ने चौबीस घंटे व्यापार की अनुमति दी है। ये प्रयास शहर में बढ़ते जा रहे आईटी सेक्टर को राहत देने के लिए किया गया है, लेकिन देखने में आ रहा है कि इस सुविधा का लाभ कई असामाजिक तत्व उठाने लगे है।
एलआईजी चौराहे पर रात भर युवाओं का जमघट लगा रहता है। इसी जमघट में कई असामाजिक तत्व भी शामिल रहते हैं। विगत 4 नवम्बर की रात 1 बजे इसी चौराहे के नज़दीक तीन युवतियों ने मिलकर एक युवती की बुरी तरह पिटाई कर दी। यह नज़ारा वहाँ खड़े लोग देखते रहे और वीडियो भी बनाते रहे, लेकिन किसी ने भी उन्हें रोकने का प्रयास नहीं किया। वीडियो वायरल होने के बाद एमआईजी पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिख रही 3 युवतियों ने धेनू मार्केट की एक कीटनाशक की दुकान में सेल्समैन का काम करने वाली युवती (प्रिया वर्मा) के साथ मारपीट की।
View this post on Instagram
मारपीट करने वाली युवतियों के खिलाफ फरियादी युवती ने नामजद शिकायत दर्ज कराई है। पीटने वाली युवतियों के नाम मेघा मालवीय, टीना सोनी और पूनम अहिरवार है। मेघा, शाजापुर की रहने वाली है, जिसका आचरण भी उचित नहीं बताया गया है। मेघा ने एमआईजी थाने सहित पलासिया में भी कुछ मामले दर्ज करवा रखे हैं। दो अन्य युवतियां टीना सोनी और पूनम अहिरवार जनता क्वार्टर और स्कीम नंबर 136 की रहने वाली है। टी आई एमआईजी टीआई के अनुसार, मारपीट करने वाली युवतियों की तलाश की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved