डेस्क: ट्रेन के अंदर नमाज़ पढ़ने का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि चलती ट्रेन में 4 लोगों ने नमाज़ पढ़ी. कहा जा रहा है कि इस वीडियो को उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने खुद शूट किया. दावा किया जा रहा है कि जिस वक्त नमाज पढ़ी जा रही थी उस वक्त ये ट्रेन खड्डा रेलवे स्टेशन के पास थी.
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि नमाज के दौरान यात्रियों को आगे जाने से रोक दिया गया. 28 सेकंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्लीपर क्लास के कॉरिडोर में चार लोग नमाज़ अदा कर रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग आगे की तरफ जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें नमाज़ खत्म होने तक इंतज़ार करने के लिए कहा गया.
Four #Muslims offered Namaz inside train reportedly in #Kushinagar.
A man can be seen asking travelers to wait. pic.twitter.com/ZiqsHFDPLh
— India Faith (@IndiaFaithMedia) October 22, 2022
ये घटना 20 अक्टूबर की है, भाजपा नेता और पूर्व विधायक दीपलाल भारती ने इंडिया टूडे से बातचीत करते हुए कहा कि वो सत्याग्रह एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे थे, जब उन्होंने चार लोगों को नमाज अदा करते हुए देखा. उन्होंने कहा, ‘मैंने ये वीडियो बनाया है. उन्होंने स्लीपर कोच में नमाज अदा की. इससे असुविधा हुई क्योंकि दूसरे यात्री ट्रेन में प्रवेश करने या बाहर निकलने में सक्षम नहीं थे. वे सार्वजनिक स्थानों पर नमाज कैसे पढ़ सकते हैं? यह गलत था.’
अग्निबाण इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन इसे ट्विटर पर अलग-अलग हैंडल से शेयर किया जा रहा है. दीपाल भारती ने भारतीय रेलवे के अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. उत्तर प्रदेश में किसी सार्वजनिक स्थान पर नमाज अदा करने की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले, लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज अदा करने वाले लोगों के एक ग्रुप को दिखाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved