img-fluid

नागालैंड के मंत्री के डांस का वीडियो वायरल, बोले- ये बाबूराव का नहीं, तेजमेन का स्टाइल है…

April 27, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। नागालैंड के वायरल मंत्री तेमजेन इमना अलोंग (Temjen Imna Along) अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने अब नया वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह एक लोक नृत्य पर थिरकते नजर आ रहे हैं। उनके डांस से भी अधिक रोचक वीडियो का कैप्शन है। उन्होंने लिखा है कि ‘ये बाबूराव का नहीं, तेजमेन का स्टाइल है’। आपको बता दें कि नागालैंड सरकार (Government of Nagaland) के इस मंत्री के गुदगुदा देने वाले अंदाज के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रशंसक हैं। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव (assembly elections) के दौरान पीएम ने खुद इसका खुलासा किया था।

तेमजेन इमना अलोंग ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘ये बाबूराव का नहीं, तेमजेन का स्टाइल है। नागालैंड में कुछ-कुछ नहीं, बहुत कुछ होता है। आओ कभी नागालैंड पे…”

 


इससे पहले तेमजेन इमना ने एक स्क्रीनशॉट शेयर (screenshot share) करते हुए लिखा था, ‘डियर ट्विटर, मुझे फॉलो नहीं करना है। जिन्होंने फॉलो किया था अभी भुगत रहे हैं। मैं गुरुजी के साथ खुश हूं।’ आपको बता दें कि तेमजेन पीएम नरेंद्र मोदी को गुरुजी कहकर संबोधित करते हैं। वह अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। नागालैंड का होने के बावजूद उनकी हिंदी बहुत ही अच्छी है।

नागालैंड में एक चुनावी जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उनकी तारीफ की थी और कहा था कि मैं उनके वीडियोज देखता हूं। इस पर जवाब देते हुए तेमजेन इमना अलोंग ने कहा था कि मुझे गुरुजी का आशीर्वाद मिल गया है। तेमजेन ने एक बार अपनी छोटी आंखों को लेकर कहा था इसके भी बहुत फायदे होते हैं।

Share:

हम हारने के ही लायक थे...', KKR से मिली शर्मनाक हार के बाद टीम पर खूब बरसे विराट कोहली

Thu Apr 27 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के हाथों एक और हार का सामना करना पड़ा। 21 रनों से मिली इस शर्मनाक शिकस्त (humiliating defeat) के बाद आरसीबी के स्टैंडिंग कप्तान विराट कोहली टीम पर खूब बरसे। कोहली ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved