img-fluid

मणिपुर में दंगा भड़काने के लिए वायरल किया म्यांमार की महिला की हत्या का वीडियो, केस दर्ज

July 25, 2023

इंफाल (Imphal)। मणिपुर पुलिस (Manipur Police) ने सोमवार को एक फर्जी खबर के संबंध में प्राथमिकी दर्ज (case registered) की, जिसमें म्यांमार की एक महिला की हत्या के वीडियो (myanmar woman murder video) को राज्य की घटना बताया जा रहा था। पुलिस ने कहा कि वीडियो क्लिप को दंगा भड़काने (inciting a riot) के लिए प्रसारित किया जा रहा है। साइबर क्राइम पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, वायरल वीडियो में कुछ हथियारबंद लोगों समेत भीड़ को महिला की हत्या करते दिखाया गया है। यह घटना म्यांमार में हुई थी लेकिन इसे मणिपुर का बताकर प्रसारित किया जा रहा है।


पुलिस ने ट्वीट किया, सार्वजनिक शांति को भंग करने, दंगा भड़काने और राज्य में कानून-व्यवस्था का गंभीर उल्लंघन करने के इरादे से झूठी खबरें फैलाने वाले आरोपियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

60 हजार विस्थापितों को मिलेगा अस्थायी आश्रय
मणिपुर सरकार अगस्त तक 60,000 विस्थापित लोगों को रहने का ठिकाना मुहैया कराने की तैयारी कर रही है। इसके लिए 800 अस्थायी आश्रय घर निर्माणाधीन हैं, जिनका अगले महीने उद्घाटन करने की योजना है। मणिपुर सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने विभिन्न निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया, जहां घाटी के जिलों के विभिन्न हिस्सों में पूर्वनिर्मित आश्रय घर बनाए जा रहे हैं। निर्माण कार्यों की देखरेख कर रहे मणिपुर पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लि. के अधीक्षक अभियंता पी ब्रोजेंड्रो सिंह ने कहा कि पहाड़ी जिलों में भी इसी तरह के अस्थायी आश्रय गृह बनाए जाएंगे।

Share:

पायलट की जिद के कारण एयरपोर्ट पर फंसे 3 सांसद समेत 100 यात्री, बोला- मेरी ड्यूटी खत्म हो गई

Tue Jul 25 , 2023
अहमदाबाद (Ahmedabad) । गुजरात (Gujarat) के राजकोट एयरपोर्ट (Rajkot Airport) पर करीब 100 यात्री रविवार को अपनी फ्लाइट का इंतजार ही करते रहे। दरअसल एयर इंडिया (Air India) के पायलट (pilot) ने कह दिया कि उसकी ड्यूटी खत्म हो गई है इसलिए वह विमान नहीं उड़ाएगा। इसके बाद लोगों को एयरपोर्ट पर दो घंटे तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved