ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर की डबरा सीट (Dabra seat of Gwalior) से कांग्रेस के विधायक सुरेश राजे (Congress MLA Suresh Raje) का एक वीडियो वायरल हो गया है। इसमें राजे आपत्तिजनक हालत (critical condition) में एक युवक के साथ नजर आ रहे हैं। जब 2020 में पूर्व मंत्री इमरती देवी (former minister imrati devi) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा की सदस्यता ली तो राजे ने भाजपा से कांग्रेस में जाकर यहां जीत हासिल की थी।
2018 के चुनावों में इमरती देवी ने डबरा विधानसभा सीट का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा और जीतकर मंत्री भी बनीं। इसके बाद 2020 में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में जाने वालों में बड़ा नाम इमरती देवी का था। यह बात अलग है कि भाजपा के टिकट पर नगर पालिका का चुनाव दो बार और 2013 का विधानसभा चुनाव हारे सुरेश राजे ने 2020 के उपचुनाव में इमरती देवी को शिकस्त दी। उपचुनाव में राजे के लिए कमलनाथ और राजस्थान के कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सभाएं की थी।
भाजपा प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वायरल वीडियो को लेकर कटाक्ष किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है। किसका है पता नहीं। बताया जा रहा था कि किसी कांग्रेस के विधायक का है। इस वायरल वीडियो को लेकर कांग्रेस के एक विधायक सुरेश राजे सामने आए हैं और वो कह रहे हैं कि उन्हें चार-पांच माह से इस बात की जानकारी थी। कोई उन्हें मैसेज भेज रहा था।
वीडियो के नाम पर 50 लाख रुपये मांग रहा था। आश्चर्य इस बात का है कि वे एक जनप्रतिनिधि हैं। यदि कोई उन्हें मैसेज भेज रहा था, पैसे मांग रहा था तो उन्होंने ख़ुद अब तक इसकी शिकायत दर्ज क्यों नहीं करवाई? वीडियो वायरल होने के बाद वह यह सब जानकारी क्यों दे रहे है? अभी तक चुप क्यों थे? वो कह रहे हैं कि इसमें उनकी पार्टी के नेताओं का भी षड्यंत्र हो सकता है, उनकी राजनीतिक हत्या की यह साज़िश है तो उन्हें वो कौन लोग हैं, उनके नाम सार्वजनिक करना चाहिये?
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved