• img-fluid

    इंदौर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में अवैध वसूली का वीडियो वायरल

  • April 28, 2023

    फ्री ड्रॉप एंड गो के बावजूद चालक से वसूले गए 30 रुपए

    इंदौर। शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन (Indore Railway Station) पर अवैध वसूली का एक वीडियो गुरुवार को सोश्यल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Virul) हुआ। जिस व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया है, वह यह कहते सुना जा रहा है कि प्लेटफॉर्म चार के बाहर उसने ड्रॉप एंड गो (drop and go) के लिए गाड़ी लगाई, तो पार्किंग ठेकेदार के एक कर्मचारी ने वाहन चालक को 30 रुपए की रसीद पकड़ा दी। चालक ने इसका विरोध किया, लेकिन कर्मचारी नहीं माना।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

    आखिरकार चालक को अपने मोबाइल फोन से यह वीडियो बनाना पड़ा। कर्मचारी अपना नाम राज बता रहा है। चालक ने वीडियो पर रेलवे द्वारा लगाया गया वह बोर्ड भी दिखाया जिसमें साफ लिखा गया है कि ड्रॉप एंड गो के कोई चार्ज नहीं है। रेलवे प्रशासन के पास पहले भी पार्किंग संचालकों द्वारा की जा रही अवैध वसूली पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती, न गुप्त रूप से कोई मॉनिटरिंग रखी जाती है। यही वजह है कि आए दिन अवैध वसूली की शिकायतें मिलती हैं। ऐसी ही शिकायतें पहले आयलैंड प्लेटफॉर्म से भी मिली हैं, जहां कुछ लोगों से ड्रॉप एंड गो (drop and go) के बावजूद पार्किंग शुल्क वसूला गया है। इस संबंध में रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना का कहना है कि मैंने भी सोश्यल मीडिया पर वह वीडियो देखा है। जब भी शिकायतें मिलती हैं, तब पैनल्टी लगाई जाती हैं। ड्रॉप एंड गो के पैसे नहीं वसूले जा सकते। उक्त वीडियो कमर्शियल विभाग के संज्ञान में लाकर पैनल्टी लगवाएंगे। कभी-कभी पुराने वीडियो भी वायरल होते हैं।

    Share:

    18 राज्यों में 91 FM ट्रांसमीटर्स का उद्घाटन, 'मन की बात' के 100वें एपिसोड पर PM मोदी ने कही यह बात

    Fri Apr 28 , 2023
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भारत में रेडियो कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 91 FM ट्रांसमीटरों का उद्घाटन किया। इससे 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों को फायदा मिलेगा। इससे सीमावर्ती क्षेत्रों और आकांक्षी जिलों में एफएम रेडियो संपर्क को बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved