उज्जैन: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवकों द्वारा कबाड़ खरीदने वाले अल्पसंख्यक वर्ग के एक व्यक्ति से जबरदस्ती जय श्री राम का नारा लगवाने का प्रयास किया जा रहा है. वायरल वीडियो में गले में भगवा गमछा डाले एक युवक द्वारा मुस्लिम व्यक्ति से जबरदस्ती जय श्रीराम बुलवाने की कोशिश की जा रही है.
ये घटना उज्जैन के महिदपुर तहसील के झारड़ा थाने की है जहां पर दो युवक एक व्यक्ति से जबरन जय श्रीराम का नारा लगवाने का प्रयास कर रहे हैं. वीडियो में युवक कबाड़ी का सामान भी नीचे फेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं और उसे दोबारा गांव में ना आने की धमकी दे रहे हैं. काफी देर बाद के बाद शख्स ‘जय श्री राम’ का नारा लगाता है जिसके बाद उसे जाने दिया जाता है.
वीडियो मप्र के उज्जैन जिले के गांव का है, यहां मुस्लिम कबाड़ी वाले से जय श्री राम बुलवाने के नाम पर मारपीट की गई। #madhyaPradesh pic.twitter.com/Nwa4scA3C4
— Upmita Vajpai (@upmita) August 29, 2021
जबरदस्ती जय श्री राम का नारा लगवाने का मामला
वीडियो सामने आने के बाद उज्जैन एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने ‘आजतक’ से बात करते हुए बताया कि ‘थाना झारडा का एक वीडियो सामने आया है और इसमें जैसे ही जो आवेदक है जिसके साथ यह घटना हुई है वह थाना झारड़ा में पहुंचे थे. आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कही है.
एसपी सत्येंद्र कुमार कहते हैं कि वर्तमान में जो परिस्थितियां हैं इसमें मैं आम जनता से यही अपील करना चाहता हूं कि सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने की इस तरह की जो घटनाएं सामने आ रही हैं, इसमें सबको संयम बरतने की जरूरत है. कुछ जो विघ्न संतोषी तत्व हैं, वह इस तरह की घटनाएं कर पूरे समाज में एक गलत संदेश दे रहे हैं.
यह बिल्कुल गलत है और इस पर पुलिस तत्काल संज्ञान लेगी चाहे किसी भी पक्ष-विपक्ष से संबंधित विषय हो. अगर कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई पुलिस के द्वारा की जाएगी’.
कांग्रेस ने साधा निशाना
पिछले कुछ दिनों से एमपी में लगातार ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं. इंदौर में एक चूड़ी विक्रेता संग भी मारपीट की गई क्योंकि थी. आरोप है कि वो अपनी पहचान छिपा रहा था. एक अन्य घटना में बिस्किट विक्रेता को इसलिए मारा गया क्योंकि वो अपना आधार कार्ड नहीं दिखा पाया. इन घटनाओं पर कांग्रेस भी लगातार शिवराज सरकार को घेर रही है. कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कानून का खौफ खत्म हो चुका है. मध्य प्रदेश में बेरोजगारी, मंहगाई चरम पर है और उससे ध्यान हटाने के लिए ऐसी घटनाएं हो रही हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved