• img-fluid

    भाजपा प्रत्याशी मोनिका का हुक्का पीते वीडियो वायरल, बट्टी बोलीं- विरोधियों का षड़यंत्र

  • October 09, 2023

    छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा (Chhindwara) के अमरवाड़ा से भाजपा (BJP) की प्रत्याशी मोनिका बट्टी (Monica Batti) का हुक्का पीते (smoking hookah) हुए कथित वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है। 20 सेकेंड का एक वीडियो वायरल हो जिसमें एक युवती कुछ युवकों के साथ बैठकर हुक्का पीती नजर आ रही है, जिसको लेकर सोशल मीडिया (S0cial Media) में दावा किया जा रहा है कि वायरल वीडियो मोनिका बट्टी का है, हालांकि इसको लेकर जब मोनिका से बात की गई तो उनका कहना है कि यह विरोधियों का षड़यंत्र (conspiracy of opponents) है, यह वीडियो पूरी तरह से फेक (Fake) है, उनके विरोधी ऐसा षड़यंत्र कर रहे हैं।


    गौरतलब है कि मोनिका बट्टी गोंडवाना छोड़कर बीजेपी में आई हैं, जिसके बाद उन्हें पार्टी ने अमरवाड़ा विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है, जिसके बाद से लगातार उनको लेकर विवाद उठ रहे हैं, इस बार उनको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया जा रहा है जिससे राजनैतिक हल्कों में तरह तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है।

    बता दें, इससे पहले मोनिका बट्टी पर उनके कुछ विरोधी रामायण जलाने और रावण की पूजा करने का आरोप लगा चुके हैं। हालांकि इसको लेकर मोनिका बट्टी पहले ही सफाई दे चुकी है कि वे सभी धर्मों का आदर करती हैं, वहीं दोबारा अब उनको लेकर वीडियो जारी किया गया है।

    Share:

    दिग्विजय सिंह बोले- चार माह से महाकाल मंदिर का गर्भगृह आम भक्तों के लिए बंद, वीआईपी के लिए खुला

    Mon Oct 9 , 2023
    भोपाल। राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने रविवार मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार के मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाया। दिग्विजय सिंह ने कहा कि पिछले चार माह से उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आम भक्तों का प्रवेश बिल्कुल बंद है। जबकि ये दर्शन सशुल्क 750 रुपये में होते हैं, फिर भी बंद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved