
साइबर फ्रॉड के चक्कर में बैंक खाता हो गया था ब्लॉक क्राइम ब्रांच ने ओपन करवाया
इंदौर। साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के एक केस में क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने सिक्किम (Sikkim) की नाथूला बार्डर (Nathula border) पर तैनात एक सेना के हवलदार का बैंक खाता ब्लॉक करवा दिया था। हवलदार ने मेल और फोन से इंदौर क्राइम ब्रांच से संपर्क किया और बताया कि उसका दुरुपयोग हुआ है। इस पर क्राइम ब्रांच ने उसका खाता वापस ओपन करवाया। इसके बाद उसने बार्डर से वीडियो जारी कर क्राइम ब्रांच को धन्यवाद किया। यह वीडियो वायरल हो रहा है।
कुछ दिन पहले नेशनल साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर आई एक शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने ऐसे सभी खाते, जिनमें ठगी का पैसा गया था, ब्लॉक करवा दिए थे। इनमें एक खाता सिक्किम की नाथूला बार्डर पर तैनात सेना के हवलदार राजपालसिंह का भी था, जिसका किसी ने दुरुपयोग किया था। यह जानकारी हवलदार ने मेल और फोन के माध्यम से क्राइम ब्रांच के एडीसीपी राजेश दंडोतिया को दी और बताया कि उसको खाते से वेतन और पैसे निकालने में परेशानी हो रही है। इस खाते को री-ओपन करवाने का अनुरोध किया था। इसके बाद दंडोतिया ने तुरंत इस पर एक्शन लिया और हवलदार का बैंक खाता ओपन करवा दिया। इसके बाद हवलदार ने नाथूला बार्डर से एक वीडियो बनाकर क्राइम ब्रांच को धन्यवाद किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है।