img-fluid

भारत में रोड क्रॉसिंग करते विदेशी कपल का वीडियो वायरल, जानिए महिला क्या बोली, देखें वीडियो

July 28, 2024

नई दिल्ली. भारत (India) में ट्रैफिक (Traffic) की समस्याएं आम हैं और कभी-कभी इसका कारण यहां के लोग (People) होते हैं जो ट्रैफिक नियमों (traffic rules) का सही से पालन नहीं करते. ऐसे में विदेशी (foreign) लोगों को भारतीय सड़कों पर कितनी मुश्किलें आती हैं, इसकी कल्पना ही की जा सकती है.


हाल ही में पश्चिम बंगाल में एक विदेशी महिला और उसके साथी को सड़क पार करते हुए देखा गया. महिला को ट्रैफिक से इतनी परेशानी हो रही थी कि उसने सड़क पार करते समय वीडियो बना लिया. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है और लोगों का ध्यान खींच लिया है.

वीडियो में विदेशी कपल को सड़क पार करते हुए हाथ पकड़े देखा गया. वीडियो में वे सड़क के बीच में खड़े होकर सड़क पार करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन तेजी से आती गाड़ियों की वजह से वे तुरंत सड़क पार नहीं कर पा रहे हैं.

देखें वीडियो

इस मुश्किल के दौरान, महिला विदेशी ने मजेदार अंदाज में कहा, “मुझे भारत में कितने साल रहना पड़ेगा ताकि मुझे यह सुपर पावर मिल सके कि ट्रैफिक को रोक सकूं!. काश मेरे पास सुपर पावर होता.”. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंसी और चर्चा का माहौल बना दिया है.

यह वीडियो @guru_laila इंस्टा पेज पर पोस्ट किया गया है, गुरू और लैला एक विदेशी कपल हैं जो भारत में रहते हैं. वे बंगाल में रहते हैं और भारत की खूबसूरत जगहों से लोगों को परिचित कराते हैं. हाल ही में, उन्होंने एक वीडियो (Foreigner girl crossing road India video) पोस्ट किया है जिसमें गुरू और लैला सड़क पार करते हुए दिख रहे हैं.

इस वीडियो को 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 80 हजार से अधिक लोगों ने इसे देखा है, जिनमें से कई ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कमेंट्स किए हैं. कई लोगों ने पोस्ट पर दावा किया कि वह बंगाल के कालना शहर की हैं.

Share:

पंकज कपूर ने कहा, जाने भी दो यारो के शूट के दौरान जा सकती थी 25 लोगों की जान !

Sun Jul 28 , 2024
मुंबई (Mumbai)। पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) एक दिग्गज एक्टर हैं। उन्होंने बॉलीवुड में कई ऐसे किरदार निभाए जो लोगों के दिल में बस गए। पंकज कपूर (Pankaj Kapoor) ने ऑफिस-ऑफिस, एक डॉक्टर की मौत, मकबूल, मौसम, मटरू की बिजली का मंडोला और जाने भी दो यारो (Mandola, let it go guys) जैसी कई बेहतरीन फिल्मों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved