इंदौर।लॉकडाउन (Lockdown) के बावजूद प्रशासन की गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां, रिसोर्ट सील, कार्रवाई के दौरान 500 लोग थे मौजूद। लॉकडाउन मेें एक रिसोर्ट (The Grand Machal Resorts) में चल रही पार्टी के दौरान प्रशासन की टीम वहां पहुंची तो लोगों की भीड़ देखकर हदप्रभ हो गई। लोग कोरोना (Corona) संक्रमण को भूलकर यहां खुलेआम न सिर्फ पार्टी कर रहे थे, बल्कि स्विमिंग पूल (Swimming Pool) में नहा भी रहे थे। यही नहीं, यहां शराब (Alcohol) भी परोसी जा रही थी। दबिश के दौरान अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई लोग मौके से भाग भी गए।
रविवार को शहर में लॉकडाउन था। इस दौरान कलारिया के समीप स्थित द ग्रैंड माचल होटल एंड रिसोर्ट पर पार्टी चल रही थी। इसकी सूचना प्रशासन को किसी ने दी तो जिला प्रशासन के अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि डेढ़ से दो हजार लोग, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, यहां पार्टी मनाते पाए गए। ज्यादातर लोग इंदौर शहर के थे, जहां कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। जैसे ही छापा मारने वाली टीम अंदर पहुंची तो अफरा-तफरा मच गई। लोग खाना छोडक़र भागने लगे। बाद में टीम ने रिसोर्ट से बाहर जाने वाले सारे दरवाजे बंद कर लिए। मौके पर 500 लोग बचे हुए थे। फिलहाल रिसोर्ट को सील कर दिया गया। रिसोर्ट के मैनेजर सहित मालिकों पर पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है। रिसोर्ट में प्रकाश उर्फ पप्पू, भूपेंद्र राठौर, ट्विंकल जैन और चंद्रप्रकाश पुरोहित की पार्टनरशिप की बताई जा रही है। प्रकाश उर्फ पप्पू की विजय नगर और पलासिया में अपना स्वीट्स पर भी कोरोना गाइडलाइन के उल्लघंन की कार्रवाई की जा चुकी है।
View this post on Instagram
स्विमिंग पूल भी बंद करने के आदेश
बीते दिनों प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए रविवार के लॉकडाउन के साथ दुकान, होटलों, स्विमिंग पूल, क्लब के लिए नई गाइडलाइन (Guidelines) बनाई और लागू की। स्विमिंग पूल में कोरोना संक्रमण ज्यादा फैलने का खतरा रहता है, जिसके चलते अगामी आदेश तक इन्हें बंद रखने को कहा गया है, लेकिन द ग्रैंड माचल में स्विमिंग पूल भी चालू था। यहां पार्टी मनाने वाले लॉकडाउन होते हुए भी रिसोर्ट तक पहुंच गए। ये अकेले नहीं थे, ज्यादातर लोग परिवार के साथ छोटे-छोटे बच्चों को भी लेकर पहुंचे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved