छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले (Chhatarpur district) में बुधवार को शहर के कोतवाली पर हुए पथराव के बाद शहर में लॉ एंड आर्डर (law and order) की स्थिति चरमरा गई थी। गनीमत यह रही कि छतरपुर के एसपी अगम जैन (Chhatarpur SP Agam Jain) ने स्थिति को संभाल लिया। इस बीच सोशल मिडिया पर एक 8 साल के मासूम बच्चे का वीडियो वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो में 8 साल के बच्चे के सिर पर टोपी और हाथों में एक बड़ा सा चाकू है। यह बच्चा भी मुस्लिम समुदाय की उसी भीड़ में शामिल था जो बुधवार को कोतवाली में प्रदर्शन और पथराव कर रहे थे। सवाल है कि इस मासूम के हाथों में यह बड़ा सा चाकू किसने दिया। बच्चे को लेकर वहां कौन आया था।
मासूम से बच्चे के हाथ में बड़ा सा चाकू वाला फोटो और वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सवाल यह है कि किसी मासूम की हाथों में चाकू देकर कोई क्या साबित करना चाहता था। आखिर इस तरह से बच्चों को आगे कर क्या योजना बनाई जा रही थी। जानकारी के अनुसार मुस्लिम समुदाय कोतवाली के अंदर जो प्रदर्शन कर रहा था, उसमें बड़ी संख्या में नाबालिग लड़के नशे में थे। साथ ही कई अपराधी प्रवृत्ति के लोग भी प्रदर्शन में शामिल थे। पथराव के दौरान एडिशनल एसपी विक्रम सिंह परिहार, कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर एवं दो अन्य सिपाही घायल हुए थे।
पुलिस ने बचाव में अपने पक्ष से भी पत्थरबाजी की। साथ ही हवाई फायरिंग करनी पड़ी तब जाकर प्रदर्शनकारियों को कंट्रोल किया जा सका। हालांकि गुरुवार को छतरपुर पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी बनाए गए हाजी शहजाद अली का आलीशान मकान गिराकर एक सीधा और सपाट संदेश दिया है कि इस तरह की साजिश या लापरवाही या पुलिस के साथ बदतमीजी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटने के लिए तैयार है। पुलिस हाथ में चाकू लिए बच्चे की इस वायरल वीडियो की पड़ताल में लगी है और जल्द ही इस मामले में खुलासा करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved