जबलपुर। गोहलपुर थाना क्षेत्रातंर्गत चंडालभाटा के समीप स्थित प्रसिद्ध अघोरीबाबा मंदिर से विगत दिनों से सुबह-सुबह चांदी की कीमती चरणपादुका चुराने वाले दो शातिर चोर के वीडियों फुटेज पुलिस ने सोशल मीडिया पर जारी किये है। मामले में संभावना व्यक्त की जा रहीं है कि आरोपी घमापुर, बेलबाग व प्रेमसागर एवं रांझी क्षेत्र के हो सकते है। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रहीं है। इसके साथ ही उक्त संबंधित आरोपियों के संबंध में जानकारी देने वाले को पुलिस ने उचित ईनाम देने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि विगत दिनों सुबह 6 बजे के लगभग अघोरीबाबा मंदिर से दो अज्ञात चोरो ने बाबा की चांदी की कीमती चरण पादुका चोरी कर ली थी। जैसे ही श्रृद्धालु मंदिर पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी लगी। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें दो आरोपी पुलिस की नजरों में आ गये, जो कि मंदिर से चोरी करते हुए दिख रहे है। पुलिस ने कैमरे में कैद आरोपियों के फुटेज सोशल मीडिया पर जारी करते हुए उनकी सरगर्मी से पतासाजी शुरु कर दी है। इसके लिये आमजन से भी आरोपियों की जानकारी देने के लिये कहा गया है, ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved