– ट्रेफिक एसपी लद्दाख ने इंदौर कमिश्नर को लिखा था पत्र
– 5 अप्रैल तक दी ट्रेनिंग
इंदौर। दुनियाभर में पर्यटन स्थल के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखने वाले लद्दाख (Ladakh) के ट्रैफिक जवानों को इंदौर के डांसिंग ट्रैफिक कॉप रणजीत (Dancing Traffic Cop Ranjeet of Indore) ने 5 दिन ट्रेनिंग दी हैं। इसके लिए 14 मार्च को लद्दाख ट्रैफिक पुलिस के एसपी मोहम्मद रफी गिरी ने इंदौर पुलिस कमिश्नर (Indore Police Commissioner) को पत्र लिखा था। लद्दाख पहुंचे रणजीत ने 1 अप्रैल से 5 अप्रैल तक वहां ट्रैफिक जवानों को अपने अंदाज में ट्रेनिंग दी।
लद्दाख में गर्मियों के सीजन में हजारों, लाखों पर्यटक पहुंचते हैं। ऐसे में वहां वाहनों के साथ ही ट्रैफिक का काफी दबाव होता है। इंदौर के रणजीत का ट्रैफिक संभालने का अपना एक अलग अंदाज है, जिसके कारण वो देश ही नहीं, विदेशों में भी मशहूर हैं। इसके चलते उन्हें लद्दाख ट्रैफिक के जवानों को ट्रेनिंग देने के लिए बुलाया गया था।
वीडियो देखें…
View this post on Instagram
5 अप्रैल तक रणजीत ने वहां ट्रेनिंग देने के साथ ही वहां यातायात की व्यवस्था को समझकर उसमें आने वाली कठिनाइयों के हल भी बताए। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद लद्दाख पुलिस के एडीजी एसएस खंडारे ने रणजीत का भी सम्मान किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved