img-fluid

VIDEO: बिजली के तार टूटने से लाखों की फसल जलकर खाक, झाड़ियों से आग बुझाते दिखे पुलिसकर्मी

April 19, 2022

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ (aligarh)में बिजली के तार (electricity wires )के आपस में टकराने के कारण चिंगारी ( lightning ) निकलने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई, बताया जा रहा है कि आग से लाखों रुपए  की फसल देखते ही देखते जलकर खाक में बदल गई। घटनास्थल पर आग से घने काले धुएं ( black smog ) के बादल जैसे दिखाई दे रहे थे, जो कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहे थे। आग कारण पूरे इलाके में सांस लेने भी तकलीफ होने लगी थी।


वीडियो देखें….

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

बताया जा रहा है कि इस भीषण आग्निकांड (wild fire) के कारण 400 किसानों की गेहूं (wheat) की फसल देखते ही देखते खाक हो गई थी, आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग पर आसानी से काबू नहीं पाया जा सका, वहीं मौके पर मौजूद कुछ पुलिसकर्मी policemen झाड़ियों से आग बुझाते हुए भी नजर आए। आग के कारण किसानों का लाखों का नुकसान loss हुआ जिसके बारे में चर्चा करते हुए कई किसानों की आंखे नम ( farmers crying )हो गई। किसानों ने बताया कि ‘उन्होंने कर्ज लेकर फसल उगाई थी लेकिन आग कारण फसल का एक दाना भी नहीं बचा, अब बाजार में कर्ज कैसे लौटा पांएंगे’, वहीं किसानों ने भी सरकार (government) से मदद की मांग रखी है, वहीं बिजली विभाग के खिलाफ पीड़ित किसानों ने धरना भी दिया है।

Share:

दो बच्चों के बाप ने बिना तलाक लिये कर लिया दूसरा विवाह

Tue Apr 19 , 2022
जबलपुर। साहब, सात साल पहले शादी कर दो बच्चों के पिता होने के बावजूद मेरे पति ने दूसरा विवाह कर लिया और उसके पूर्व मुझसे तलाक भी नहीं लिया। पीडि़त महिला ने उक्त गुहार मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी के नाम दी लिखित शिकायत में लगाते हुए पति के सख्त कार्रवाई की मांग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved