• img-fluid

    फील्ड में काम करने वाले वीडियो और फोटो जर्नलिस्टस का होगा सम्मान

  • March 17, 2023

    भेज दी तस्वीर अपनी उन को ये लिख कर ‘शकील’
    आप की मर्जी है चाहे जिस नजऱ से देखिए।

    अखबारों के प्रेस फ़ोटोग्राफरों और न्यूज़ चैनलों के वीडियो जर्नलिस्ट्स को आपने तमाम तरह के कवरेज करते हुए देखा होगा। कोई सियासी मामला हो या समाजी ये बंदे आपको अपने कैमरों का बोझ उठाये इधर से उधर भागते हुए नजऱ आ जायेंगे। आगजनी हो या सड़क हादसा या किसी खतरनाक जरायम के दौरान हुआ कोई क़त्ल, ये वीडियो और फोटो जर्नलिस्ट घटना स्थल पर सबसे पहले पहुंचते हैं। चाहे आंधी हो तूफान, हाड़ कंपाने वाली सर्दी हो या चिलचिलाती धूप या तेज़ बारिश इन लोगों का काम कभी नहीं रुकता। कई दफे ये फोटो जर्नलिस्ट्स खुद भी हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसे ही जांबाज़ फोटो और वीडियो जर्नलिस्टस को सम्मानित करेगा जेके न्यूज़ चैनल। इसके ब्यूरोचीफ और सीनियर सहाफी सुभाष श्रीवास्तव ने बताया के हम सहाफत के इन सबसे अहम सुतूनों की अनदेखी नहीं कर सकते।



    लिहाज़ा जेके न्यूज़ के चेयरमैन सुबास चौधरी की इजाज़त से ये सम्मान समारोह इस महीने की 22 तारीख को बरोज बुधवार किया जा रहा है। इस प्रोग्राम के सूत्रधार सीनियर सहाफी प्रवाल सक्सेना ने बताया के ये एजाज़ी प्रोग्राम शाम 5 बजे शिमला हिल स्थित स्टेट म्यूजिय़म में मुनक़्क़ीद किया जा रहा है। यहां चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग और महापौर श्रीमती मालती राय भोपाल के भेतरीन कैमरा पर्सन्स को सम्मानित करेंगे। इसके लिए कई सीनियर और जूनियर वीडियो और फोटो जर्नलिस्टस को मदू (आमंत्रित) किया जाएगा। भोत उम्दा पहल करी है साब जेके न्यूज़ ने। बिलाशक एक कायदे का फोटू एक हज़ार लफ्ज़़ों पे भारी होता है। यकीनन इससे फोटो और वीडियो जर्नलिस्टस का मनोबल बढ़ेगा। इस प्रोग्राम के लिए पेशगी मुबारकबाद।

    Share:

    बूढ़े बाघों के लिए संकट बने जवान

    Fri Mar 17 , 2023
    भोपाल। बूढ़े और जवानों के बीच जिस तरह से इंसानी समाज में वैचारिक द्वंद चलता रहता है, ठीक उसी तरह जंगल में जवान ताकतवर बाघ बूढ़े कमजोर बाघों के लिए खतरा बन जाते हैं। जवान और ताकतवर बाघ अपनी सत्ता स्थापित करने के लिए बूढ़े बाघों को ललकारते हैं। इस दौरान अगर दोनों के बीच […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved