भेज दी तस्वीर अपनी उन को ये लिख कर ‘शकील’
आप की मर्जी है चाहे जिस नजऱ से देखिए।
अखबारों के प्रेस फ़ोटोग्राफरों और न्यूज़ चैनलों के वीडियो जर्नलिस्ट्स को आपने तमाम तरह के कवरेज करते हुए देखा होगा। कोई सियासी मामला हो या समाजी ये बंदे आपको अपने कैमरों का बोझ उठाये इधर से उधर भागते हुए नजऱ आ जायेंगे। आगजनी हो या सड़क हादसा या किसी खतरनाक जरायम के दौरान हुआ कोई क़त्ल, ये वीडियो और फोटो जर्नलिस्ट घटना स्थल पर सबसे पहले पहुंचते हैं। चाहे आंधी हो तूफान, हाड़ कंपाने वाली सर्दी हो या चिलचिलाती धूप या तेज़ बारिश इन लोगों का काम कभी नहीं रुकता। कई दफे ये फोटो जर्नलिस्ट्स खुद भी हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसे ही जांबाज़ फोटो और वीडियो जर्नलिस्टस को सम्मानित करेगा जेके न्यूज़ चैनल। इसके ब्यूरोचीफ और सीनियर सहाफी सुभाष श्रीवास्तव ने बताया के हम सहाफत के इन सबसे अहम सुतूनों की अनदेखी नहीं कर सकते।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved