डेस्क: गूगल चैट (Google Chat) में नए अपडेट से यूज़र्स को ऑडियो और वीडियो कॉल की अनुमति मिलती है. इस फीचर का फायदा जीमेल के एंड्रॉयड और iOS वर्जन दोनों के लिए उपलब्ध है. अपडेट के बाद यूज़र्स अपने विंडो के पर्सनल चैट में टॉप राइट कॉर्नर में फोन और वीडियो आइकन दिखेगा.
इसके अलावा यूज़र्स मिस्ड कॉल और ऑनगोइंग कॉल को भी इसे में देख सकेंगे. अच्छी बात ये है कि ये नया फीचर Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. इसके लिए कॉलर और रिसीवर दोनों के पास जीमेल (Gmail) का नया वर्जन होना चाहिए.
Gmail से कैसे करें फोन Call?
Gmail मोबाइल से कैसे करें Video call?
क्या Gmail पर वीडियो कॉल कैसे कर सकते हैं?
1:1 वॉइस और वीडियो कॉल फीचर को गूगल चैट में जीमेल ऐप के अंदर रोलआउट किया है, जो कि iOS और एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए है. यूज़र्स हर चैट में दिख रहे icon पर टैप करके आसानी से वीडियो और वॉइस कॉल कर सकते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved