नई दिल्ली। मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा(Anand Mahindra) अक्सर दिलचस्प सोशल मीडिया(social media) पोस्ट शेयर करते हैं, इस बार उन्होंने एक वीडियो शेयर करके दूध वाले से मिलने की इच्छा जताई। दरअसल इस वीडियो में यह व्यक्ति रोड एक तिपाहिया वाहन चलाते हुए नजर आया, ये व्हीकल थोड़ा फॉर्मूला वन(Formula one) कार और बैटमोबाइल(Baitmobile) जैसा नजर आया। इस देसी जुगाड़ को देखकर आनंद महिंद्रा इस शख्स के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की। आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट को रिट्वीट(Retweet) करते हुए कहा कि, मुझे नहीं पता है कि यह वाहन रोड सेफ्टी (Vehicle Safety)के नियमों को पूरा करता है लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह शख्स रेसिंग कार के लिए जुनून रखता है, ये इनोवेशन(invocation) याद रखने लायक है, ये बेहद अच्छा प्रयोग है जिसे मैंने लंबे वक्त के बाद देखा है। मैं इस सड़क योद्धा से मिलना चाहता हूं।
वीडियो देखें…
View this post on Instagram
इस वीडियो को सबसे पहले एक अन्य यूजर ने शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि, जब आप F1 ड्राइवर बनना चाहते हैं, लेकिन परिवार डेयरी व्यवसाय में मदद करने को मजबूर करता है,यह विडियो लखनऊ उत्तर प्रदेश(Lucknow UP) के आसपास का है ,इस वीडियो को करीब डेढ़ लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। इस देसी वाहन में ड्राइवर सीट के पीछे दूध के दो बड़े कंटेनर और अन्य सामान रखा हुआ है। इससे पहले आनंद महिंद्रा ने एक व्यक्ति की खुद से तैयार की गई जीप को किक से स्टार्ट करते हुए दिखाया था।
I’m not sure his vehicle meets road regulations, but I hope his passion for wheels remains unregulated…This is the coolest thing I’ve seen in a long while. I want to meet this road warrior… https://t.co/lZbDnge7mo
— anand mahindra (@anandmahindra) April 29, 2022
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved