img-fluid

Video: युवक का जुगाड़ देख आनंद महिंद्रा ने की जमकर तारीफ, मिलने की जताई इच्छा

April 30, 2022

नई दिल्ली। मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा(Anand Mahindra) अक्सर दिलचस्प सोशल मीडिया(social media) पोस्ट शेयर करते हैं, इस बार उन्होंने एक वीडियो शेयर करके दूध वाले से मिलने की इच्छा जताई। दरअसल इस वीडियो में यह व्यक्ति रोड एक तिपाहिया वाहन चलाते हुए नजर आया, ये व्हीकल थोड़ा फॉर्मूला वन(Formula one) कार और बैटमोबाइल(Baitmobile) जैसा नजर आया। इस देसी जुगाड़ को देखकर आनंद महिंद्रा इस शख्स के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ की। आनंद महिंद्रा ने एक ट्वीट को रिट्वीट(Retweet) करते हुए कहा कि, मुझे नहीं पता है कि यह वाहन रोड सेफ्टी (Vehicle Safety)के नियमों को पूरा करता है लेकिन मुझे उम्मीद है कि यह शख्स रेसिंग कार के लिए जुनून रखता है, ये इनोवेशन(invocation) याद रखने लायक है, ये बेहद अच्छा प्रयोग है जिसे मैंने लंबे वक्त के बाद देखा है। मैं इस सड़क योद्धा से मिलना चाहता हूं।


वीडियो देखें…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Agniban (@dainik_agniban)

इस वीडियो को सबसे पहले एक अन्य यूजर ने शेयर किया था, जिसमें लिखा था कि, जब आप F1 ड्राइवर बनना चाहते हैं, लेकिन परिवार डेयरी व्यवसाय में मदद करने को मजबूर करता है,यह विडियो लखनऊ उत्तर प्रदेश(Lucknow UP) के आसपास का है ,इस वीडियो को करीब डेढ़ लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। इस देसी वाहन में ड्राइवर सीट के पीछे दूध के दो बड़े कंटेनर और अन्य सामान रखा हुआ है। इससे पहले आनंद महिंद्रा ने एक व्यक्ति की खुद से तैयार की गई जीप को किक से स्टार्ट करते हुए दिखाया था।

Share:

अच्‍छी सेहत के लिए पूरी नींद बेहद जरूरी, उम्र के हिसाब से जानें कितने घंटे सोना है सही?

Sat Apr 30 , 2022
नई दिल्ली। एक स्वस्थ शरीर और दिमाग (healthy body and mind) के लिए रात में अच्छी नींद लेना काफी ज्यादा जरूरी होती है. पर्याप्त नींद ना लेने पर कई तरह की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, जैसे कि टाइप 2 डायबिटीज, हार्ट डिजीज, मोटापा और डिप्रेशन(obesity and depression) आदि. बहुत से लोग ऐसे हैं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved