img-fluid

नवनिर्वाचित विधायक महेश परमार का विजय जुलूस निकाला

December 07, 2023

  • बड़ी संख्या में समर्थकों ने शामिल होकर स्वागत किया

तराना। रविवार को विधानसभा चुनव के परिणाम आने के बाद तराना विधानसभा सीट पर विजयी कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के तराना आगमन पर बुधवार को कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य विजय जुलूस निकाला जिसमें बड़ी संख्या में महेश परमार के समर्थकों, आशीर्वाद दाताओं, स्नेहियों ने शामिल होकर आत्मीय स्वागत किया।


स्थानीय मंडी गेट से प्रारंभ जुलूस नगर के प्रमुख सवारी मार्ग से होकर बस स्टैंड, मदारबढ़, नयापुरा होते हुए पम्प चौपाटी पहुँचा। नगर में अनेक स्थानों पर महेश परमार का साफा बांध कर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पूरा नगर कांग्रेस के झंडे बैनर पोस्टर से पटा हुआ था। नगर में अनेक स्थानों पर स्वागत मंच बनाकर विभिन्न प्रतिष्ठानों, संस्थानों, संगठनों द्वारा नवनिर्वाचित विधायक परमार का आत्मीय स्वागत किया। महेश परमार ने आमजन का आभार मानते हुए इसे आम आदमी की जीत बताया एवं क्षेत्र के विकास के लिये जीवन भर तत्पर रहने की बात कही। पूर्व राज्यमंत्री बाबूलाल मालवीय, उमेश शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष पवन बारोड़, गजराजसिंह, मुकेश भाटी, दिनेश परमार सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share:

सेवाधाम में दिव्यांगजन मित्र मिलन कार्यक्रम का आयोजन

Thu Dec 7 , 2023
उज्जैन। सेवाधाम आश्रम में दिव्यांगजनों के कल्याणकारी विविध सेवा गतिविधियों के अंतर्गत पाँच दिवसीय दिव्यांगजन मित्र-मिलन के चतुर्थ दिवस कुल 4 दिव्यांग एवं बहु दिव्यांग पीडि़तों को प्रवेश के साथ 3 को स्वीकृति प्रदान की गई। आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि अत्यंत ही दयनीय स्थिति में दिव्यांग 80 वर्षीय नानूराम जिनका इस दुनिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved