सियोल (Seoul)। उत्तर कोरिया (North Korea) ने देश की यात्रा पर पहुंचे चीन और रूस के प्रतिनिधिमंडलों (Chinese and Russian delegations) के लिए बड़ी सैन्य परेड (Military parade) का आयोजन किया। इस परेड में परमाणु सक्षम मिसाइलें और नए हमलावर ड्रोन (nuclear-capable missiles and new attack drones) को प्रदर्शित किया गया।
रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु सहित चीनी प्रतिनिधि इस मौके पर मौजूद रहे। सैन्य परेड में आधुनिकतम ह्वासोंग-17 और ह्वासोंग-18 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन का प्रदर्शन किया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved