बर्मिंघम। डेनमार्क के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी विक्टर एक्सेलसन (Badminton Player Victor Axelsson) ने ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप (All England Open Badminton Championship) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। एक्सेलसन ने सेमीफाइनल मुकाबले में हमवतन एंडर्स एंटोनसन को 16-21, 21-7 और 21-17 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया।
फाइनल में अब एक्सेलसन का सामना मलेशिया के ली जी जिया से होगा, जो पहली बार ऑल इंग्लैंड ओपन के फाइनल में पहुंचे हैं। जिया ने डेनमार्क के मार्क केलजोउ को 21-13, 21-17 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। एक्सेलसन ने इस जीत के बाद कहा, “इस जीत का मेरे लिए बहुत मायने है। ऑल इंग्लैंड टूर सबसे बड़े टूर्नामेंट में से एक है। यह उन टूर्नामेंटों में से एक है जिसे आप वास्तव में जीतना चाहते हैं। मैंने पिछले साल इसे जीता था और अब मेरे पास इसे फिर से जीतने का मौका है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved