• img-fluid

    ठगोरे बेलदार की शिकायत करने थाने पहुंचे पीड़ित

  • June 10, 2022


    खबर का असर…समाचार छपने के बाद ठगाए लोगों का हौंसला बढ़ा
    इन्दौर।
    नगर निगम (Municipal corporation) झोन क्रमांक 16 पर पदस्थ मस्टरकर्मी (muster worker) माखन जाट ने शहर के कई क्षेत्रों में लोगों से लोन के नाम पर अवैध वसूली (illegal recovery) की। अग्निबाण ने जब इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया तो एरोड्रम थाने (aerodrome police station) एवं झोन पर पीड़ित (victim) पहुंचकर दु:खभरी व्यथा और माखन के कारनामे बता रहे हैं। यही नहीं, माखन की शिकायत कई महीनों से झोन पर होती आई है। फरवरी में उपायुक्त की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई का पत्र भी जारी किया गया था, लेकिन झोन (zone) के कर्मचारियों की मिलीभगत से इस फाइल को दबा दिया गया।
    लोन के नाम पर लोगों से 10, 20, 50 हजार रुपए ऐंठने वाले मस्टरकर्मी (muster worker)  माखन जाट के कारनामे अब लोगों के सामने आ रहे हैं। एरोड्रम पुलिस (aerodrome police) के पास पंचशील नगर (Panchsheel Nagar) की एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ लोन ( loan) के नाम पर धोखाधड़ी हुई है। वहीं कल अग्निबाण में खबर प्रकाशित होने के बाद झोन नं. 16 पर आधा दर्जन पीड़ित पहुंचे, जो शिकायत करने के लिए गए थे। इसी प्रकार मूसाखेड़ी, राजनगर, चंदननगर आदि क्षेत्रों में भी माखन ने लोगों के साथ लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की। लोन दिलाने के नाम पर गरीब और मजलुम लोगो को लालच देकर माखन उनकी परिस्थितियों का फायदा उठाता है। गरीब आदमी जब उसकी शिकायत लेकर निगम के झोन और मुख्यालय पर जाते थे तो यहां पर पहले से माखन के गुर्गें उन्हें टरका देते थे। अब पूरा मामला खुलने के बाद झोन अधिकारी ने इसकी पुरानी शिकायतों और जांच खुलवा ली है। संभवत: एक-दो दिनों में माखन के इस कथित काम में साथ देने वाले कुछ और कर्मचारियों के नाम सामने आने की बातें आ रही हैं। दूसरी और पीड़ितों ने भी निगम और पुलिस थानों के चक्कर लगाना शुरू कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियो और झोन (zone) के कर्मचारियों का कहना है कि जल्द ही और भी खुलासे माखन की ठगी के सामने आएंगे।


    2 शिकायतें आई हैं, कई और आने की संभावना
    नगर निगम (Municipal corporation) झोन क्रमांक 16 में पदस्थ कर्मचारी माखन जाट के खिलाफ लोन के नाम पर पैसे के लेन-देन की दो शिकायतें लिखित में प्राप्त हुई हैं, जिनकी जांच की जा रही है। झोन (zone)  पर भी पुलिस कर्मचारी पूछताछ के लिए गए थे। कई और पीड़ितों की शिकायतें इस मामले में सामने आने से इनकार नहीं किया जा सकता। प्रथम दृष्टया यह आदतन अपराधी गिरोहबद्ध तरीके से लोन के नाम पर लोगों को मूर्ख बना रहा है।
    मुकेश परमार, जांच अधिकारी, एरोड्रम थाना
    यहां भी गोलमाल
    फरवरी में बड़े अधिकारियों ने माखन के खिलाफ कार्रवाई का पत्र भेजा झोन कर्मचारियों ने दबा दी फाइल
    माखन के कारनामों की शिकायतें लंबे समय से झोन (zone)  पर आ रही थीं। यहां पर इसकी मिलीभगत के कारण शिकायतें दबा दी जा रही थीं। फरवरी 2022 में इसके लिए झोन से नोटशीट्स चलाकर आला अधिकारियों से मार्गदर्शन चाहा गया था, जिस पर लिखित में उपायुक्त की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए निर्देश उसी महीने दिए गए थे। पिछले चार महीने से यह फाइल झोन 16 के दो लिपिकों द्वारा दबा दी गई थी। कल अग्निबाण में खबर प्रकाशित होने के बाद झोन पर दिनभर माखन जाट की पुरानी शिकायतों की फाइलें खंगाली गईं, जिसमें यह बात सामने आई कि पुरानी कार्रवाई की फाइल कर्मचारियों ने झोन अधिकारियों के सामने नहीं रखी।

    Share:

    फावड़ा, कुल्हाड़ी, कैंची से लेकर मटका, अंगूठी और बल्ला भी मिलेगा

    Fri Jun 10 , 2022
    प्रत्याशियों को प्रतीक चिन्ह का आवंटन आज दोपहर बाद इन्दौर। त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन में अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह फावड़ा,कुल्हाड़ी और कैंची से लेकर मटका, अंगूठी और बल्ला भी मिलेगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि उन्होंने बताया है कि आज अपरान्ह 3 बजे चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा और इसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved