• img-fluid

    6 पारियों में चौंथी बार गोल्‍डन डक का शिकार, आखिरी क्‍यों फीकी पड़ रही ‘सूर्या’ की चमक?

  • April 12, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi) । सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) नाम तो सुना ही होगा। जिस सूर्य की चमक से क्रिकेट की दुनिया में चकाचौंध था, उसी सूर्य की चमक पर ग्रहण लग गया है। भारतीय बल्लेबाज (Indian batsman) के लिए कुछ भी सही नहीं चल रहा। पिछली 6 पारियों की बात करें तो सूर्या को चार बार पहली-पहली गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा है। यहां तक कि पिछली 10 पारियों पर नजर डालें तो उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला है।


    दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का बल्ला कुछ ही समय पहले तक जमकर बोल रहा था, लेकिन अब ऐसा खामोश हुआ है, जिसने उनके करियर पर दाग लगाने का काम किया है। वे आईपीएल 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज (one day international series) में खेले थे और हैरान करने वाली बात यह थी कि वे तीनों मैच में गोल्डन डक का शिकार (golden duck hunt) हुए थे। आईपीएल में भी एक बार ऐसा हो गया है।

    दरअसल, मंगलवार 11 अप्रैल को मुंबई इंडियंस को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सूर्यकुमार यादव के बल्ले से कुछ तेज गति से रन निकलने की आस थी। 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तिलक वर्मा आउट हो गए थे। ऐसे में जब सूर्या आए तो कप्तान रोहित शर्मा दूसरे छोर पर थे। उन्होंने सोचा होगा कि वे रन बनाए और सूर्या ने पहली गेंद पर अपना फेवरिट शॉट खेला।

    T20I के नंबर वन बल्लेबाज सूर्या ने मुकेश कुमार की गेंद को स्क्वायर लेग के ऊपर से खेलना चाहा, लेकिन गेंद कुलदीप यादव के हाथों में सीधी चली गई। इस तरह वे पहली गेंद पर आउट हो गए। अब तक वे आईपीएल 2023 में तीन मैच खेल चुके हैं और तीन मैचों में वे एक बार एक रन और एक बार 15 रन बनाने में कामयाब हुए हैं। पिछली 10 प्रोफेशनल पारियों की बात करें तो उनका सर्वाधिक स्कोर 47 रन है।

    Share:

    अजय सिंह का सिंधिया पर हमला, ‘कभी PM-CM पर टिप्पणी करने वाले आज उन्हीं के साथ बिस्तर में लेटे हैं’

    Wed Apr 12 , 2023
    भोपाल। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (Congress leader and former Leader of Opposition Ajay Singh) ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति प्रधानमंत्री को ही एक समय पर उल्टा-सीधा कहता रहा हो, और प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved