इन्दौर। टेलीग्राम पर दोस्ती और फिर निवेश या फिर टास्क पूरा करने पर मोटा कमशीन मिलने के नाम पर ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, लेकिन इन घटनाओं में सब से अधिक हाईटेक लोग ही शिकार हो रहे है। इस साल फिर आधा दर्जन लोग लाखों रुपए गंवा चुके है। दो मामलोंमें पुलिस ने कुछ राशि वापस करवाने में सफलता अर्जित की है। टेलीग्राम पर दोस्ती और टॉस्क के नाम पर ठगी की शिकायतें इस साल भी जारी हैं। पहले माह में ही सायबर सेल पर ऐसे दस से अधिक शिकायतें पहुची हंै। इसमें ठगी का शिकार हुए लोगों में डॉक्टर, इंजीनियर, बैक अफसर, रिटायर्ड अधिकारी और आईटी कंपनी से जुडे युवा है।
यहीं नहीं कुछ युवतियां भी ठगी का शिकार हुई है। सभी से पांच लाख से बीस लाख तक की ठगी हुई है। एक युवती और एक रिटायर्ड बुजुर्ग दंपत्ति के मामले में पुलिस ने 16 और 10 लाख की राशि वापस करवाने में सफलता अर्जित की है। हालांकि उनके साथ ठगी की राशी इससे दोगुना से अधिक है। पिछले साल भी सायबर सेल पर 40 से अधिक टेलीग्राम पर टास्क के नाम पर ठगी के मामले पहुचे थे। इस संबंध में सायबर सेल एसपी जितेंद्रसिंह का कहना है कि ज्यादातर मामलों में ठगी के शिकार हुए लोगों में हाईटेक लोग ही शामिल है। पुलिस लगातार एडवाइजरी जारी कर लोगों को अलर्ट करती है। लेकिन फिर भी लोग ठगों के झांसे में आ जाते है। इस साल दो लोगों के पैसे वापस करवाने में सफलता मिली है। लोगों से अपील है कि ठगी का शिकार होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करे, ताकि ठगी के शिकार हुए लोगों के पैसे वापस करवाए जा सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved