• img-fluid

    सीधी पेशाब कांड के पीड़ित की पॉलिटिक्स में एंट्री, CM शिवराज पर लगाया ये आरोप

  • November 10, 2023

    सीधी: मध्य प्रदेश के सीधी जिले (Sidhi district of Madhya Pradesh) में हुए पेशाब कांड के पीड़ित (victims of urination scandal) की पॉलिटिक्स में एंट्री (Entry into politics) हो गई है. पीड़ित दशमत रावत ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) के बीच चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी ज्वॉइन कर ली है. वहीं उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर उनकी सुध नहीं लेने का आरोप भी लगाया.

    दशमत रावत ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाते हुए कहा, “चार महीने तक मुझे पुलिस सुरक्षा मिली लेकिन इस दौरान मुझसे किसी ने बात करने की कोशिश नहीं की और न ही किसी ने मेरे फोन का जवाब दिया. सिर्फ एक पार्टी है जिसे मेरी चिंता है और वह आजाद समाज पार्टी, इसलिए मैं इस पार्टी में शामिल हो गया हूं.”

    [rlpost]

    बता दें कि इस साल जुलाई में मध्य प्रदेश के सीधी जिले में कथित बीजेपी नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा आदिवासी दशमत रावत पर सिगरेट पीते हुए पेशाब करने का वीडियो सामने आया था. इस मामले ने मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश में सुर्खियां बटोरीं थी. ये मामला सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चाओं में रहा था. वहीं मामला ज्यादा बढ़ता देख मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पेशाब कांड के पीड़ित दशमत रावत को बुलाकर उनसे मुलाकात की थी. यहां तक उन्होंने पीड़ित के पैर भी धोए. इसके अलावा सीएम शिवराज ने पीड़ित दशमत रावत से माफी तक मांगी थी.

    Share:

    10 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

    Fri Nov 10 , 2023
    1. Mumbai: बांद्रा में भीषण हादसा, बेकाबू कार ने 6 गाड़ियों को मारी टक्कर, 3 की मौत, 9 घायल मुंबई में भीषण सड़क हादसा (Mumbai Road Accident) हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत (three people died) हो गई। वहीं, नौ लोग घायल (nine people injured) है, जिसमें दो लोगों की हालत अत्यंत (condition two […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved