चलती बस का टायर निकला
इंदौर। चलती बस (Bus) टायर निकलने के बाद पलट गई। ग्रामीणों (Villagers) की मदद से उसमें सवार लोगों को बाहर निकाला गया। हालांकि बस की गति कम थी, जिसके चलते बड़ा हादसा (Incident) टल गया।
हादसा रंगवासा (Rangwasa) के पास हुआ। बताया जा रहा है कि आराधना ट्रेवल्स (Aradhana Travels) की बस यात्रियों (Passengers) को बेटमा (Betma) से देपालपुर (Depalpur) लेकर जा रही थी, तभी चलती बस का टायर निकल गया और वह सडक़ से उतरते हुए एक पेड़ के सहारे जा टिकी। बस में 20 से ज्यादा सवारियां बैठी थीं। हादसे के बाद वहां ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। उनका तत्काल उपचार भी कराया गया। घटना के बाद एसडीएम भी मौके पर पहुंचे और घायलों के हालचाल पूछे। बताया जा रहा है कि घायलों में महिला-बच्चे भी शामिल हैं। यात्रियों का कहना है कि जैसे ही बस का टायर निकला तो बस बेकाबू हो गई और बस के अंदर हाहाकार मच गया। कुछ यात्री तो जान बचाने के लिए बस से कूद भी गए, जबकि कुछ यात्री उसमें फंस गए, जिन्हें खिड़कियों के कांच और दरवाजे तोडक़र बाहर निकाला गया। बाद में एंबुलेंस (Ambulances) को बुलाया गया और बस से बाहर निकाले गए घायल यात्रियों को इलाज के लिए पास के निजी स्वास्थ्य केंद्र (Private Health Center) पर पहुंचाया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को सीधा किया। साथ ही जांच शुरू कर दी कि हादसे का कारण बस चालक की कोई लापरवाही तो नहीं थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved