इंदौर। जीतू सोनी का आज फिर पुलिस रिमांड मांगने की तैयारी में है, वहीं उसका पुत्र विक्की गत जेल से छूट गया। सूत्रों के अनुसार जीतू सोनी का तुकोगंज थाने के ब्लैकमेलिंग के केस में चल रहा पुलिस रिमांड आज खत्म हो रहा है। पुलिस उसे अन्य केस में पूछताछ के लिए उसका रिमांड मांगने की तैयारी में है। पुलिस ने फरियादी संजय अग्रवाल की रिपोर्ट पर उसे होराइजन अपार्टमेंट के फ्लैट की धोखाधड़ी में गिरफ्तार किया था। उसे कोर्ट ने दो दिन के रिमांड पर सौंपा था, जिसकी मियाद आज खत्म हो रही है। इस बीच जेल में बंद विक्की सोनी गत दिनों जमानत मिलने पर जेल से छूट गया। उस पर सदर बाजार थाने में एक गैस एजेंसी संचालक को धमकाने का प्रकरण दर्ज था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved