img-fluid

Vicky Kaushal की ‘सैम बहादुर’ का ‘बंदा’ गाना रिलीज, दिसंबर होगी रिलीज

November 23, 2023
मुंबई (Mumbai)! विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मच अवेटेड फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) 1 दिसंबर को दर्शकों के बीच होगी। फिल्म के प्रमोशन्स को लेकर शोर है, बल्कि मेकर्स फिल्म की हर नई झलक के साथ फैंस और ऑडियंस की उत्सुक्ता को बनाए हुए है। इसी कड़ी में अब फिल्म से एक और लेटेस्ट गाना जारी किया गया है। इस गाने में सैम मानेकशॉ बने विक्की के सफर को दिखाया गया है।

इस गीत को शंकर महादेवन ने अपनी दिल छू लेने वाली आवाज में गाया हैं। इसका म्यूजिक शंकर एहसान लॉय का है और लीरिक्स गुलजार साहब के हैं। ये गाना विक्की के युवा कैडेट से लेकर सैम बहादुर बनने तक झलक कैद किए है। इसमें सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी नजर आई हैं।



भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने आगे बढ़कर भारतीय सेना का नेतृत्व किया और बांग्लादेश का निर्माण भी किया था।फिल्म का निर्देशन मेघना गुलज़ार ने किया हैं, जिन्होंने भवानी अय्यर और शांतनु श्रीवास्तव के साथ मिलकर इसे लिखा भी है।

फिल्म को आरएसवीपी मूवीज़ के बैनर तले रॉनी स्क्रूवाला ने निर्मित किया है। फिल्म में विक्की कौशल के अलावा फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, नीरज काबी, एडवर्ड सोनेनब्लिक और जीशान अय्यूब भी मुख्य भूमिका में हैं।

Share:

Shahrukh Khan-Taapsee Pannu की फिल्म 'डंकी' का गाना 'डंकी ड्रॉप 2 - लुट पुट गया...' रिलीज

Thu Nov 23 , 2023
मुंबई (Mumbai) डंकी के मेकर्स ने राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के निर्देशन में बनी इस फिल्म की म्यूजिकल यात्रा शुरू करते हुए फिल्म से पहला दिल छू लेने वाला गाना ‘डंकी ड्रॉप 2 – लुट पुट गया…’ जारी कर दिया है। यह गाना हार्डी के उस अध्याय को खोलता है, जब वह मनु के प्यार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved