• img-fluid

    विक्‍की कौशल के पिता ने किया खुलासा, फैमिली क्‍यों हुई भावुक और इसमें शाहरुख का रोल क्‍या है

  • August 21, 2022


    वेटरन एक्शन डायरेक्टर (Veteran Action Director) शाम कौशल (Sham Kaushal) जोकि एक्‍टर विक्‍की कौशल (Actor Vicky Kaushal) के पिता भी हैं, पिछले 21 साल से शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने एक साक्षात्‍कार में बताया है कि कैसे इस एक्टर के अच्‍छे व्‍यवहार से पूरे परिवार का दिल जीत लिया था. शाम कौशल की मानें तो शाहरुख खान के ऊपर कभी उनका स्टारडम हावी होता हुआ नहीं दिखा, फिल्म अशोका (Film Ashoka), डॉन (Film Don) और ओम शांति ओम ( Film Om Shanti Om) की शूटिंग और फिल्म फेयर अवॉर्ड (Filmfare Award) के दौरान शाहरुख ने कई बार उन्हें स्पेशल फील कराया. जिससे विक्की कौशल, उनकी पत्नी वीणा कौशल दोनों ही भावुक हो गए थे.

    फिल्म फेयर अवॉर्ड के दौरान का एक किस्सा याद करते हुए शाम ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को शाहरुख से सीख लेनी चाहिए कि एक डाउन टू अर्थ इंसान कैसे बना जाता है. मैं अवॉर्ड फंक्शन में पीछे की लाइन में बैठा था. शाहरुख के साथ मेरा बेटा विक्की भी शो को होस्ट कर रहा था. एकदम से शाहरुख ने पूछा कि मैं ऑडियन्स में हूं कि नहीं. और सारे कैमरा मेरी तरफ घूम गए. मैं अपनी पत्नी वीणा के साथ बैठा था. तब शाहरुख ने विक्की से कहा, ”जब मैं इंडस्ट्री में नया था ना, तुम्हारे पापा ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है.” इसके बाद उन्होंने और भी बहुत सी कहानियां सुनाई. उस पल मैं और मेरी पत्नी भावुक हो गए थे. मैं रोने वाला था. मैंने विक्की से बाद में पूछा था कि क्या ये स्क्रिप्ट का कोई हिस्सा था. उसने कहा नहीं पापा. उन्होंने मेरे बारे में विक्की से वैनिटी वैन से स्टेज पर आते हुए ही पूछ लिया था.


    शाम ने बताया कि वो पल उनके लिए किसी गोल्डन मोमेंट जैसा था. मैंने अपनी लाइफ में बहुत अवॉर्ड जीते हैं, लेकिन किसी बड़े स्टार की दी हुई ऐसी इज्जत आपको सबसे ऊपर लगती है. मैं अपने बच्चों को बताता हूं कि ऐसे पल जिंदगी के बेहद खास होते हैं. शाहरुख भाई ने हर पल मुझे स्पेशल फील कराया है.

    उन्‍होंने एक्‍टर के कई पुराने अनुभवों को याद कर बताया कि एक बार जब ”शाहरुख ने एक तलवार सीन का शूट सुबह छह बजे से लेकर शाम को चार बजे तक किया था. पहली बार मैं शाहरुख से अशोका फिल्म की शूट के दौरान मिला था. शायद 2001 या 2002 की बात है. हम माहेश्वर के आस पास शूट कर रहे थे. संतोष सिवान उस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे थे. हम अशोका फिल्म का एक सीन शूट कर रहे थे, जहां कुछ गुंडे करीना और उनके बच्चे पर हमला करते हैं. शाहरुख उन्हें बचाने जाते हैं. जब भी आप पहली बार किसी से मिलते हो तो उनकी वाइब कैच करते हो. मुझे शाहरुख भाई से बहुत पॉजिटिव वाइब आए थे, जब हम गले मिले थे.”

    शाम ने आगे कहा- ”वो बहुत मुश्किल शूट था. संतोष अपने हाथ में कैमरा पकड़ के सुबह से उसे शूट कर रहे थे. शायद हम लोगों ने 100 टेक लिए थे. वो सीन शाहरुख के लिए भी मुश्किल था. क्योंकि उन्हें सारा दिन तलवार बाजी करते हुए शूट करना पड़ा था. क्लाइमैक्स सीन के दौरान, मैं जानता था कि शाहरुख भाई कम्फर्टेबल नहीं हैं घोड़ों के साथ शूट करने में. लेकिन उन्होंने ये भाव अपने चेहरे पर आने नहीं दिया. वो हर बार राइड करते रहे. एक्शन सीन करने के दौरान आपका अपने एक्शन डायरेक्टर पर भरोसा करता जरूरी होता है. शाहरुख भाई ने वही भरोसा मुझपर जताया था. वो घोड़ों के साथ शूट करने में बिल्कुल भी सहज नहीं थे, लेकिन उन्होंने मुझपर भरोसा कर मेरा दिल जीत लिया. मुझे शाहरुख के साथ काम करना अच्छा लगता है. ऐसा एक दिन नहीं जब मुझे लगा हो कि आज कुछ अच्छा नहीं है.”

    कौशल ने बताया कि ऐसा ही एक किस्सा डॉन फिल्म की शूटिंग के दौरान भी हुआ था. जब शाहरुख को एक खतरनाक कार का स्टंट सीन शूट करना था. वो भी उन्होंने खुद ही किया था. हमने एक स्टंट मैन का इंतजाम किया हुआ था, लेकिन शाहरुख ने सीन को समझते हुए कहा कि तुम्हें जो करना है करो, मुझे सिर्फ ये करना है. ठीक है. शाहरुख की बातें सुनकर शाम हैरान रह गए थे. शाम ने बताया कि उनके आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं. जब भी वो उस सीन को देखते हैं. शाम ने ऐसा ही एक किस्सा फिल्म ओम शांति ओम के दौरान का बताया. जिस सीन में शूटिंग सेट पर आग लग जाती है. शाम ने कहा मैं बहुत इमोशनल हो गया था, क्योंकि सीन में काफी रिस्क था. 125 लोग उस सीन को शूट करने के लिए वहां मौजूद थे. अगर जरा सी थी लापरवाही होती तो सबकी जान खतरे में आ जाती. लेकिन शाहरुख हिम्मत से अड़े रहे. शाहरुख ने आकर मुझसे कहा- कोई बात नहीं पाजी. मैं यहां से निकल जाउंगा. आप टेंशन मत लो. दीपिका के लिए हमने बॉडी डबल का इस्तेमाल किया लेकिन शाहरुख ने अपने सारे सीन खुद शूट किए. डर नाम की कोई चीज ही नहीं है उनमें. इसलिए मैं उन्हें रियल पठान मानता हूं.

    Share:

    दूसरों के सिगरेट का धुआं सोख रहे लोगों को भी कैंसर का खतरा, आज ही बना लें दूरी

    Sun Aug 21 , 2022
    वाशिंगटन। अगर आप धूम्रपान (Smoking) नहीं करते हैं तो भी सेकंड-हैंड स्मोकिंग (second hand smoking) की वजह से कैंसर का शिकार (cancer victim) बन सकते हैं। ब्रिटिश मेडिकल जर्नल द लैंसेट के अध्ययन में दावा किया गया है कि सेकंड-हैंड स्मोकिंग कैंसर होने का 10वां सबसे बड़ा कारण है। दरअसल, धूम्रपान करने वाले लोगों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved