img-fluid

आज विक्की कौशल पहुंचेंगे सारा को लेने, कल से शूटिंग लोकेशन होगी चेंज

December 21, 2021

एक महीने चलना है शूट
इंदौर।
शहर में चल रही सारा अली खान (Sara Ali Khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की आगामी फिल्म (Film)  की शूटिंग (Shooting) में आज सारा और विक्की एक साथ शूटिंग करेंगे। शूटिंग स्नेहलतागंज (Snehlataganj) के एक स्कूल में चल रही है, जिसे डिंपीज कोचिंग क्लास (Dimpy’s Coaching Class) में बदला गया है। सारा यहां बच्चों को पढ़ाती है। आज के फिल्माए जाने वाले सीन में विक्की कौशल यहां सारा से मिलने और उसे लेने पहुंचेंगे। कल फिल्म की लोकेशन भी बदल जाएगी। जानकारी के मुताबिक, कल के सीन विक्की कौशल के घर में फिल्माए जाने हैं, जिसकी तैयारियां की जा रही हैं।


सारा अली खान इस फिल्म की शूटिंग के लिए दो दिन पहले ही इंदौर पहुंच चुकी थी। रविवार की शाम महाकाल (Mahakal) पहुंचकर सारा ने दर्शन भी किए। कल शाम विक्की कौशल भी इंदौर पहुंच गए हैं। इस फिल्म की शूटिंग जनवरी आखिर तक इंदौर में होना है, जिसमें इंदौर के अन्नपूर्णा चौपाटी (Annapurna Chowpatty), क्रिश्चियन कॉलेज, सराफा (Sarafa), बड़ा रावला (Bada Rawla), राजबाड़ा, एमआईजी, शहर की कुछ दुकानें नजर आएंगी। इसी के साथ अगले महीने शहर में सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की फिल्म ‘गदर-2’ (Gadar-2 ) की शूटिंग भी होना है। फिल्म की शूटिंग दूसरे शहरों में शुरू हो चुकी है। इंदौर में ‘गदर-2’ का केवल क्लाइमेक्स ही शूट किया जाएगा।

Share:

कान्ह नदी को दूषित करने वाली फैक्ट्रियों पर रिमूव्हल की कार्रवाई भी होगी

Tue Dec 21 , 2021
इंदौर। कलेक्टर (Collector) ने धारा 144 के तहत कान्ह नदी में मिलने वाली अशुद्धि की जांच (inaccuracy) के लिए 6 अधिकारियों की टीम बनाई है। 10 दिन में यह कमेटी अपनी रिपोर्ट (committee its report) देगी। इस कमेटी को यह भी अधिकार (Rights) दिए हैं कि वह नदी को अशुद्ध करने वाली औद्योगिक इकाइयों (industrial […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved