मुंबई। अभिनेता विक्की कौशल इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। अपने दमदार अभिनय और शानदारी लुक्स के लिए मशहूर अभिनेता विक्की कौशल अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। बीते साल अभिनेत्री कटरीना कैफ के साथ उनकी शादी के बाद से ही दोनों कलाकार अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा है। इसी बीच शनिवार रात विक्की कौशल अबू धाबी में आयोजित हुए आईफा अवॉर्ड्स 2022 के ग्रीन कार्पेट पर अकेले नजर आए।
इस दौरान कार्यक्रम में पहुंचे विक्की कौशल से जब उनकी शादीशुदा जिंदगी के बारे में पूछा गया तो वह मजेदार अंदाज में जवाब देते नजर आए। विक्की ने कहा कि “लाइफ बहुत अच्छी चल रही है, सुकून भारी। कटरीना बहुत अच्छी हैं। मैं आज उनकी मौजूदगी को बहुत याद कर रहा हूं। उम्मीद है, अगले साल हम एक साथ आईफा में बनाएंगे।”
वहीं, आज अबू धाबी के यस आइलैंड में आयोजित हुए आईफा अवॉर्ड्स समारोह में 12 श्रेणियों में पुरस्कार वितरित किए गए। इसे दौरान साल 2022 का बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अभिनेता विक्की कौशल नें अपने नाम किया। एक्टर को उनकी फिल्म सरदार ऊधम सिंह के लिए ये पुरस्कार मिला, जिसे उन्होंने दिवंगत अभिनेता इरफान को समर्पित किया, जो पहले इस रोल को निभाने वाले थे। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अभिनेत्री कृति सेनन ने फिल्म मिमी के लिए हासिल किया।
गौरतलब है कि विक्की और कटरीना की शादी बीते साल 9 दिसंबर को राजस्थान सवाई माधोपुर में शादी में रचाई थी। एक निजी समारोह में हुए इस शादी में उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी के साथ ‘गोविंदा नाम मेरा’ में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह सारा अली खान और आनंद तिवारी के साथ लक्ष्मण उटेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर वाले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved