img-fluid

पैपराजी ने कैटरीना को लेकर विकी कौशल से पूछ लिया था ये सवाल, भड़क गए थे एक्ट

October 28, 2024

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में कैटरीना कैफ और व‍िकी कौशल (Katrina Kaif and Vicky Kaushal) की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। उन्हें एक साथ देखकर फैंस काफी खुश होते हैं। विकी और कैटरीना की शादी भी काफी सुर्खियों में रही है। दोनों की जोड़ी पैपराजी के बीच भी काफी पसंद की जाती है। एयरपोर्ट हो या फिर कोई इवेंट पैप्स हमेशा ही इस खूबसूरत जोड़े को अपने कैमरे में कैप्चर करने का मौका हाथ से जाने नहीं देते। लेकिन एक बार हमेशा ही कूल दिखने वाले विकी बॉलीवुड के एक फेमस पैपराजी पर भड़क गए थे, जब उन्होंने एक्टर से कैटरीना को लेकर पूछ लिया था ये सवाल। आइए जानते हैं क्या था पूरा माजरा?



कैटरीना को लेकर सवाल पूछने पर भड़क गए थे विकी
बॉलीवुड के फेमस पैपराजी छोटू ने हाल ही में ‘बॉलीवुड शादीज’ को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया। छोटू ने इंटरव्यू में बताया, ‘एक दिन पाजी (विकी कौशल) जिम से आ रहे थे। जब उनकी शादी नहीं हुई थी तब मैंने बोल दिया भाभी (कैटरीना कैफ) कैसी हैं? ये चीज उनको बुरा लग गया यार। मेरे को नहीं पता था कि उनको बुरा लगेगी। इसके बाद उन्होंने कांच (गाड़ी का शीशा) खोला और बोले इधर आ, मैंने कहां हां। मैं डर गया यार मैंने सोचा क्या हो गया।’

दुबारा मत पूछना ये सवाल
इसके बाद छोटू ने आगे बताया, ‘वो बोले मैं आपसे कितना प्यार करता हूं। मैंने कहा बहुत, मैं आपको कितना इज्जत देता हूं। मैंने कहा बहुत। आप जब भी हमसे सवाल पूछते हो तो हम जवाब देते हैं। हम अपने गार्ड को बोलते हैं कि इनको कुछ मत करो वीडियो बनाने दो। तो ये चीजें दुबारा मत पूछना। तो मैंने कहा कि पाजी मैंने ऐसा बोला क्या? बस भाभी के बारे में पूछा। इस पर विकी ने कहा कि नहीं पूछना तो नहीं पूछना। इसके बाद मैंने उन्हें सॉरी बोला।’ ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बता दें कि छोटू सेलेब्स के फेवरेट पैपराजी हैं। स्टार्स छोटू के साथ फोटो क्लिक कराते नजर आते हैं। वहीं, कई के साथ तो छोटू रील्स भी बनाते नजर आते हैं।

Share:

रूस से युद्ध के बीच यूक्रेन ने PM मोदी से की शांति बहाली की उम्मीद, जेलेंस्की बोले- वे वास्तव में ऐसा कर सकते हैं

Mon Oct 28 , 2024
नई दिल्‍ली । यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने रूस (Russia) के साथ जारी युद्ध (war) के बीच भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से शांति की उम्मीद जताई है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ऐसा कर सकते हैं। साथ ही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved