img-fluid

Vicky Kaushal-Trupti Demri की ‘बैड न्यूज’ OTT पर रिलीज

September 01, 2024
मुंबई। विक्की कौशल-तृप्ति डेमरी (Vicky Kaushal-Trupti Demri) की लीड रोल वाली फिल्म ‘बैड न्यूज’ (bad news) को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। विक्की कौशल-तृप्ति डेमरी, (Vicky Kaushal-Trupti Demri ) एमी वर्क द्वारा निभाए गए किरदारों को लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म की अलग-अलग कहानी, गानों पर चर्चा हुई। विक्की-तृप्ति की ‘बैड न्यूज’ फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है।


विक्की कौशल-तृप्ति डिमरी की ‘बैड न्यूज’ अब ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। ‘बैड न्यूज’ प्राइम वीडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है। फिलहाल आप इस फिल्म को फ्री में नहीं देख सकते। फिल्म देखने के लिए आपको अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन के साथ 349 रुपये का भुगतान करना होगा। हालाँकि यह फिल्म फिलहाल मुफ्त में उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही यह फिल्म प्राइम वीडियो पर मुफ्त में उपलब्ध होगी।फिल्म ‘बैड न्यूज’ के बारे में

‘बैड न्यूज’ 2 घंटे 22 मिनट लंबी है और फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट मिला है। फिल्म में नेहा धूपिया भी अहम भूमिका में हैं। इस फिल्म में विक्की-तृप्ति की केमिस्ट्री फैन्स को काफी पसंद आई है। फिल्म ‘बैड न्यूज’ का गाना ‘तौबा-तौबा’ खूब वायरल हुआ था। विक्की के डांस स्टेप्स के लोग दीवाने हैं। इस गाने ने बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को गुनगुनाने पर मजबूर कर दिया है। अब जब यह ओटीटी पर रिलीज हो गई है तो इस फिल्म का आनंद घर पर भी लिया जा सकता है।

Share:

जोया अख्तर बोली फिल्मों में सहमति से अंतरंगता दिखाने की जरूरत

Sun Sep 1 , 2024
मुंबई। मशहूर लेखक जावेद अख्तर की बेटी जोया अख्तर (Javed Akhtar’s daughter Zoya Akhtar) एक बेहतरीन डायरेक्टर हैं। उनके निर्देशन में बनी ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ (jindagee na milegee dobaara) दर्शकों की पसंदीदा फिल्म है। हाल ही में जोया ने एक इंटरव्यू में सेंसर बोर्ड पर निशाना साधा। उन्होंने ऐसा सवाल उठाया कि फिल्म में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved