• img-fluid

    विक्की कौशल ने बताया गरीबी से कैसे बाहर आए, कहा- एक कमरे में रहते थे जहां नहीं था अगल से किचन-बाथरूम

  • November 12, 2021

    मुंबई। कटरीना कैफ (Katrina Kaif) संग शादी (Wedding) के अलावा विक्की कौशल(Vicky Kaushal) इन दिनों अपने एडवेंचर (Adventure) से भरपूर इंटरनैशनल रिएलिटी शो(international reality show) Into The Wild को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में विक्की कौशल(Vicky Kaushal) Bear Grylls संग जंगलों की एडवेंचर जर्नी से वापस लौटे हैं. शो का प्रोमो भी आ गया है, जहां विक्की कौशल(Vicky Kaushal) जिंदा क्रैब खाते नजर आते हैं. बता दें, विक्की कौशल(Vicky Kaushal) ने इस दौरान शो के होस्ट Bear Grylls से अपनी कई पर्सनल बातें भी शेयर की हैं.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

    इसी बीच विक्की कौशल(Vicky Kaushal) अपने बचपन के घर को याद कर इमोशनल नजर आए. विक्की कौशल(Vicky Kaushal) ने बताया कि बचपन में किस तरह उनका परिवार और वो 10×10 के कमरे में रहा करता था. डिस्कवरी प्लस पर आने वाले इस शो में विक्की कौशल(Vicky Kaushal) ने बताया कि वे जिस घर पर बड़े हुए हैं, वहां अलग से कोई बाथरूम या किचन नहीं होता था.



    विक्की कौशल(Vicky Kaushal) ने बताया, मैं वैसे घर पर बड़ा हुआ हूं, जो इस झोपड़े से थोड़ा सा ही शायद बड़ा होगा. 10×10 का घर जिसमें न ही अलग से किचन है और न ही कोई बाथरूम. मैं ऐसे ही घर में जन्मा हूं. यह मेरी और मेरे परिवार की जर्नी है. कई स्ट्रगल के बाद आज हम यहां तक पहुंच पाए हैं. और मुझे लगता है यही सब चीजें आपको इंसान के तौर पर मजबूत बनाती हैं.
    शो के आगे बढ़ते ही विक्की कौशल(Vicky Kaushal) और Bear Grylls समुद्र के बीच जा पहुंचते हैं. यहां आकर विक्की कौशल(Vicky Kaushal) कहते हैं, मुझे समुद्र की गहराईयों से काफी डर लगता है और हम इसके बीचों बीच खड़े हैं. मैंने अपनी जिंदगी में कभी समुद्र के अंदर स्विम नहीं किया है. अगर आज हम समुद्र में कूदते हैं, तो मेरे लिए यह पहला मौका होगा और मुझे उम्मीद है कि मैं अपने इस डर से भी काबू पा लूंगा.

    Share:

    पुलिस की रेड के दौरान बिल्डिंग से गिरा इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया, मौत

    Fri Nov 12 , 2021
    मुंबई। मुंबई (Mumbai) में दिल्ली पुलिस की छापेमारी (delhi police raid) के दौरान एक इंटरनेशनल ड्रग्स माफिया (International Drugs Mafia) ऊंची इमारत से नीचे गिर पड़ा और उसकी दर्दनाक मौत (fell down from the building and died) हो गई. मरने वाले ड्रग्स माफिया (Drugs Mafia) के तार विदेश में बैठे डी गैंग के करीबी कैलाश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved