मुंबई। क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड एक्टर विकी कौशल (Vicky Kaushal) ने बचपन में एक लोहे की कील निगल ली थी! हुआ यह था कि वह फैमिली के साथ डिनर कर रहे थे जब किसी ने मजाक-मजाक में उनसे कहा कि तुझमें आयरन की कमी है। विकी कौशल ने इसी बात पर झट से वहीं रखी लोहे की कील मुंह में डाल ली और कहा कि लो, कमी पूरी हो गई। लेकिन जिस वक्त यह घटना हुई तब घर में लाइट नहीं थी और वह एक दूर-दराज इलाके में थे। विकी कौशल को अंदाजा नहीं हुआ कि वह कब बातों-बातों में गलती से यह कील निगल गए।
मजाक-मजाक में कील निगल गए थे विकी
विकी कौशल ने घरवालों को बताया कि वह कील निकल गए हैं। यह बताते ही पहले तो उन्हें दो थप्पड़ लगाए गए। विकी कौशल सोचने लगे कि एक तो मैं कील निकल गया हूं ऊपर से यह मुझे मार रहे हैं। लेकिन क्योंकि हॉस्पिटल वहां से काफी दूर था तो घरवाले अगले दिन लेकर उन्हें डॉक्टर के पास गए। विकी कौशल के घरवालों को डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि अगर तीन-चार दिन के भीतर यह कील अपने आप मोशन के रास्ते बाहर नहीं निकलती है तो ऑपरेशन करना होगा। लेकिन असली चुनौती इसके बाद शुरू हुई।
आखिर मोशन के रास्ते निकल आई कील
विकी कौशल ने बताया कि उनकी मौसी रोज उनके मोशन करके आने के बाद फ्लश करने से पहले यह जांचती थीं कि कील निकली है या नहीं। किसी तरह तीसरे या चौथे दिन यह कील मोशन के रास्ते बाहर आ गई और उसके बाद उनके घर में काफी जश्न का माहौल था। विकी कौशल ने बताया कि उनकी मौसी एक तरह से वॉशरूम से डांस करते हुए बाहर निकली थीं। बता दें कि विकी कौशल इन दिनों अपनी फिल्म ‘छावा’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved