मुंबई। बॉलीवुड के स्टार्स और रूमर्ड कपल(Bollywood stars and roomy couples) विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों सुर्खियों में छाए हैं. दोनों की शादी को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं. हर दिन इस शादी को लेकर नई-नई जानकारियां सामने आ रही हैं. हालांकि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की तरफ से शादी (Wedding) को लेकर अब तक कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है. इसी बीच अब विक्की कौशल ने अपनी एक तस्वीर शेयर करके सनसनी मचा दी है.
इस तस्वीर में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) एक नेटेड टैंट(netted tent) जैसी जगह में कैमरे के साथ नजर आ रहे हैं. वह बहुत प्यारी स्माइल दे रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘दुनिया में सबसे फेवरेट जगह.’
View this post on Instagram
अब इस तस्वीर को देखकर लोग उनसे उनकी शादी को लेकर कई सवाल कर रहे हैं. कोई बोल रहा है कि अब तो सच बता दो विक्की बाबू, तो वहीं एक फैन ने लिखा है, ‘शादी को इतना सीक्रेट नहीं रखते.’ वहीं एक ने लिखा, ‘शादी कंफर्म करो ना प्लीज सर.’
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी की नई डेट सामने आई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, विक्की और कैटरीना (Katrina-Vicky Wedding) 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक रिसॉर्ट सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. कैटरीना कैफ के एक करीबी सूत्र का कहना है कि लवबर्ड्स की शादी हिंदू रीति-रिवाज से होगी. संगीत और मेहंदी के कार्यक्रम 7 और 8 दिसंबर को होंगे. कैटरीना और विक्की को आशीर्वाद देने आने वाले सभी मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. इस वेडिंग में करीब 200 मेहमानों के शामिल होने की उम्मीद है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved