डेस्क। शादी के 10 दिन बाद अभिनेता विक्की कौशल ने अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू कर दी है। उन्होंने काम पर जाते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर सामने आते ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि विक्की ने अपनी अपकमिंग फिल्म सैम बहादुर की शूटिंग शुरू कर दी है।
हालांकि वह किस प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं, इस बारे में उन्होंने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। इस तस्वीर में अभिनेता काले रंग की हुडी और काले रंग का चश्मा पहने हुए दिखाई दे रहा है। तस्वीर को शेयर करते हुए विक्की ने कैप्शन में लिखा, ‘पहले चाय फिर शूटिंग।’
यूजर्स ने पूछा, कैटरीना भाभी किधर हैं?
विक्की कौशल की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शनिवार की सुबह विक्की कौशल द्वारा अपनी तस्वीर साझा करने के तुरंत बाद, उनके प्रशंसकों ने उनकी पोस्ट को “कटरीना कैफ कहां है?”, “कटरीना भाभी किधर है?”, “कृपया कटरीना कैफ के साथ एक फोटो पोस्ट करें।” जैसे कमेंट्स से भर दिया है।
मेघना गुलजार के साथ करेंगे काम
अगर हम विक्की कौशल की अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हाल ही में उन्होंने फिल्म निर्देशक मेघना गुलजार, अभिनेत्री फातिमा सनाशेख और सान्या मल्होत्रा के साथ तस्वीर साझा कर फिल्म सैम बहादुर में शामिल होने पर खुशी जाहिर की थी।
View this post on Instagram
सैम मानेकशॉ पर आधारित फिल्म
बता दें कि फिल्म सैम बहादुर नायर देश शक्ति सेना प्रमुख और वर्ष 1971 में भारत-पाक युद्ध के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ पर आधारित है। फिल्म में विक्की कौशल सैम की भूमिका निभा रहे हैं। वही एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा उनकी पत्नी सिल्लू मानेकशॉ और फातिमा सनाशेख भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं।
इन दो फिल्मों में भी आएंगे नजर
अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो वह सैम बहादुर के अलावा फिल्म ‘शहीद उधम सिंह’ में नजर आने वाले हैं। साथ ही विक्की आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ में महाभारत के योद्धा अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सारा अली खान नजर आने वाली हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved