img-fluid

विक्की कौशल ने बांधे कटरीना की तारीफों के पुल, ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से कर डाली तुलना

December 22, 2022

मुंबई। विक्की कौशल और कटरीना कैफ बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में शुमार हैं। हाल ही में इनकी शादी को एक साल पूरा हुआ है। विक्की और कैट अक्सर एक-दूसरे की दिल खोलकर तारीफ करते नजर आते हैं। एक बार फिर विक्की कौशल पत्नी कटरीना की खूबियां गिनाते नजर आए। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने पत्नी कटरीना की तुलना ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी से कर डाली।

हाल ही में एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू के दौरान विक्की कौशल ने कहा, ‘कटरीना कैफ आज जो भी हैं, अपने दम पर हैं। उन्होंने इसके लिए काफी मेहनत की है। मैं उनका दिल से सम्मान करता हूं। मैं और कटरीना एक-दूसरे का बेहद सम्मान करते हैं।’ इसके बाद विक्की कौशल ने कटरीना की तुलना हेमा मालनी से कर दी।

विक्की कौशल ने कहा, ‘कटरीना भी हेमा मालनी की तरह बॉलीवुड का प्रतिनिधित्व इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर करती हैं।’ इस दौरान विक्की कौशल ने अमिताभ बच्चन से भी कटरीना की तुलना करते हुए कहा कि कटरीना अपने काम की वजह से एक जाना-माना चेहरा हैं और अमिताभ बच्चन जैसे लोगों के साथ बॉलीवुड का प्रतिनिधित्व करती हैं।


बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में विक्की कौशल ने कटरीना को लेकर कहा था कि वह उनसे काफी कुछ सीखते हैं। विक्की ने कहा था उन्हें कटरीना से एक शानदार सलाह मिली है और वह ये है कि ‘अगर आप किसी के बारे में अच्छा नहीं बोल सकते हैं तो कुछ भी मत बोलिए।’ बता दें कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9 दिसंबर 2021 को हुई। इन दोनों की शादी की सुरक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स भी वायरल हुए थे।

विक्की कौशल के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है। इसे काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं कटरीना की बात करें तो जल्द ही वह ‘मैरी क्रिसमर’ और ‘टाइगर 3’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।

Share:

'बेशर्म रंग' के बाद शाहरुख की फिल्म पठान का दूसरा गाना रिलीज, अरिजीत की आवाज सुन झूम उठे फैंस

Thu Dec 22 , 2022
मुंबई। फिल्म पठान का पहला गाना बेशर्म रंग रिलीज होने के कुछ समय के बाद ही इसको लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया था। इसमें दीपिका पादुकोण की बिकिनी के रंग पर सवाल उठाया गया था। इसको लेकर लगातार बवाल चल रहा है। इसी बीच मेकर्स ने फिल्म का नया गाना झूमे जो पठान रिलीज कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved