नई दिल्ली (New Delhi) । बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Bollywood actor Vicky Kaushal) के पिता शाम कौशल इंडस्ट्री (Father Sham Kaushal Industry) के जाने-माने सीनियर एक्शन डायरेक्टर (Senior Action Director) हैं. अपने नए इंटरव्यू में शाम कौशल ने स्टंट सीन्स को फिल्माने में होने वाले रिस्क और स्ट्रेस को लेकर बात की. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के आग वाले सीन के दौरान वो रो पड़े थे.
जब जले शाम कौशल के कान
एक वक्त था जब शाम कौशल फिल्मों में स्टंट भी किया करते थे. उस वक्त का एक डरावना किस्सा सुनाते हुए उन्होंने बताया कि एक सीन के दौरान उनके कान जल गए थे. शाम कौशल ने कोमल नहाटा संग बातचीत में कहा, ‘मैं एक स्टंट कर रहा था जिसमें मेरी पूरी बॉडी में आग लगी हुई थी और मुझे भागकर जाना था और स्विमिंग पूल में कूदना था. जब तक मैं स्विमिंग पूल तक पहुंचा, मैं आग की गर्माहट को महसूस करने लगा था. मेरे कान जल गए थे तो मैंने अपने मार्क, जहां से मुझे कूदना था उससे पहले ही पूल में कूद गया था. मैं अपने ऊपर आग की लपटे देख सकता था.’
इंटरव्यू के दौरान शाम कौशल से पूछा गया कि क्या एक्शन डायरेक्टर बनने के बाद उनके सामने ऐसा वाकया हुआ है. इसपर उन्होंने दो मौके की बात की. उन्होंने कहा कि शाहरुख खान की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ और मणि रत्नम की ‘रावण’ की शूटिंग उनके लिये काफी स्ट्रेस से भरी थी.
शाहरुख की फिल्म को लेकर कहा ये
‘ओम शांति ओम’ के बारे में बात करते हुए शाम कौशल ने कहा, ‘ओम शांति ओम में एक सीन में फिल्म के सेट पर आग लग जाती है. उस सीन को फिल्माने के वक्त एक्टर्स सेट पर थे, वहां तीन कैमरा लगे थे और मेरी टीम के 60 लोग भी अंदर थे. हमें आग लगाने और फिर उसे बुझाने के टाइम को लेकर काफी सतर्क रहना था क्योंकि एक सेकेंड भी इधर-उधर होना खतरनाक हो सकता था. यही वो पल होते हैं जो आपकी जान ले लेते हैं और आपको लगता है कि आपको हार्ट अटैक आने वाला है. मैं काफी बार रोया था.’
मणि रत्नम की ‘रावण’ के एक्शन सीन के बारे में शाम कौशल ने बताया, ‘मणि रत्नम की फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में एक पुल को गिरता है और उसपर फाइट सीक्वेंस है. हमने मलशेज घाट पर असली पुल बनाया था और उसपर चढ़ने का कोई रास्ता नहीं था. वो वैली 2000 फुट गहरी थी. मेरी स्टंट टीम पहले वहां जाहर रिहर्सल करती थी. हम उन्हें हार्नेस पहनकर क्रेन से पुल पर ड्रॉप करते थे. वो रिहर्सल करते थे. फिर हम उन्हें वापस उतारते थे और तब हम एक्टर्स को वहां ले जाते थे. वो पल… मेरी जान ले रहे थे.’
70 के दशक में शाम कौशल फेमस स्टंट परफॉर्मर थे. उन्होंने ‘पीके’, ‘संजू’, ‘भाग मिल्खा भाग’ और ‘पद्मावत’ जैसी कई कमर्शियल हिट फिल्मों में काम किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved