• img-fluid

    Vicky Kaushal ने Katrina Kaif संग रोका सेरेमनी पर तोड़ी चुप्पी! बताया कब करेंगे सगाई

  • October 17, 2021

    नई दिल्ली: कुछ महीने पहले सोशल मीडिया पर विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की सगाई ने सुर्खियां बटोरी थीं. अब विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ अपनी सगाई की खबरों पर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है. विक्की कौशल इस समय शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) में क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) की भूमिका में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं.

    किसने फैलाई थी ये खबर
    हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA में छपी एक खबर के अनुसार इस बारे में मीडिया से बात करते हुए विक्की ने कहा, ‘यह खबर आपके दोस्तों द्वारा फैलाई की गई थी (हंसते हुए). मैं जल्द ही सगाई कर लूंगा, जब समय सही होगा. उसका भी समय आएगा.’


    दो साल से कर रहे डेट
    बता दें कि विक्की और कैटरीना (Vicky Kaushal Katrina Kaif) एक दूसरे को दो साल से अधिक समय से डेट कर रहे हैं. इस कपल को अक्सर एक साथ लंच और डिनर करते देखा गया है. 2020 में विक्की और कैटरीना ने एक साथ दिवाली मनाई और कैटरीना को विक्की के घर के बाहर क्लिक किया गया था.

    अब तक नहीं किया ऑफिशयल ऐलान
    लेकिन अब तक न तो विक्की और न ही कैटरीना ने अपने रिश्ते के बारे में पुष्टि की है. कुछ महीने पहले विक्की के भाई सनी कौशल ने अपने बड़े भाई की सगाई पर बात की थी. उन्होंने एक वेब पोर्टल को बताया, ‘मुझे याद है कि विक्की सुबह जिम गए थे, तभी अफवाहें आने लगीं. इसलिए, जब वह घर लौटा, तो मां और पिताजी ने उससे मजाक में पूछा, ‘अरे यार, तेरी सगाई हो गई, मिठाई तो खिला दे और फिर विक्की ने उनसे कहा, ‘जितनी असली सगाई हुई है, उतनी असली मिठाई भी खा लो.’

    Share:

    सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशों के साथ ही शुरू हो जाएगा भाजपा का चुनावी अभियान

    Sun Oct 17 , 2021
    नई दिल्ली। सोमवार 18 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के निर्देशों (Instructions) के साथ ही भाजपा (BJP) के चुनावी अभियान (Election campaign) की भी शुरूआत (Will start) हो जाएगी, साथ ही आने वाले दिनों में पार्टी की उच्चस्तरीय बैठकों का एजेंडा भी तय हो जाएगा। इसके बाद अगले 19 दिनों तक अलग-अलग स्तरों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved