img-fluid

इंदौर की सड़कों पर सैर-सपाटा कर रहे थे विक्की कौशल और सारा अली खान, थाने पहुंचा मालला

January 01, 2022

इंदौर। बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ (bollywood actress Katrina Kaif) के पति और अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने इंदौर में शूटिंग(shooting in indore) के दौरान सारा अली खान( Sara Ali Khan) को जिस बाइक पर बैठकर घुमाया, वह फर्जी नंबर निकला. अब नंबर के असली मालिक ने थाने में शिकायत कर दी है. विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने लुका-छिपी-2 फिल्म की शूटिंग(Luka Chuppi 2 film shooting) के दौरान नकली नंबर की गाड़ी का इस्तेमाल किया था. वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर आरटीओ (RTO) तक का कहना है कि फिल्म निर्माताओं ने गैर-कानूनी काम किया है. मामले में विस्तार से जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.



गौरतलब है कि अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और अभिनेत्री सारा अली खान( Sara Ali Khan) शहर में ही हैं. उनका सारा अली खान( Sara Ali Khan) को बाइक पर बैठाकर घुमाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को जब एरोड्रम इलाके में रहने वाले जय सिंह यादव ने देखा तो वे चौंक गए. उनकी स्कूटी का नंबर विक्की की बाइक पर लगा था. इसके बाद यादव पुलिस के पास पहुंच गए और शिकायत कर दी. जय सिंह के बेटे रवि यादव ने बताया कि MP-09-UL-4872 उनकी स्कूटर का नंबर है. ये गाड़ी उन्होंने एरोड्रम स्थित शोरूम से 25 मई 2018 को खरीदी थी. उन्होंने बताया कि फिल्म वालों ने कैसे मेरी स्कूटर का नंबर बाइक पर लगाया. उस गाड़ी से कुछ घटना-दुर्घटना हो गई तो कौन जिम्मेदार होगा, फंसूंगा तो मैं ही.
दूसरी ओर, इंदौर आरटीओ जितेंद्र रघुवंशी का कहना है कि फिल्म बनाने वालों ने यह गलत काम किया. किसी भी वाहन का नंबर कोई अन्य व्यक्ति चाह कर भीउपयोग नहीं कर सकता. चाहे वाहन स्वामी खुद की सहमति भी प्रदान कर दे. इस मामले की जानकारी मिली है. इसकी विस्तार से जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल फिल्म के इस सीन को लेकर विक्की कौशल और फिल्म डायरेक्टर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. क्योंकि, अब स्कूटर मालिक खुद पुलिस की शरण में पहुंच गया है और आरटीओ दफ्तर में भी शिकायत की है.

Share:

हवाई सफर में कोरोना संक्रमित हुई महिला, बाथरूम में रहना पड़ा 5 घंटे

Sat Jan 1 , 2022
वॉशिंगटन। कोरोना वायरस (Corona virus) का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) दुनियाभर में कहर मचा रहा है. इसलिए ज्यादातर देशों ने अपने यहां कोरोना नियमों, आइसोलेशन और एयरपोर्ट पर कोविड टेस्ट अनिवार्य (Covid test mandatory at airport) कर दिया है. इस बीच अमेरिका में एक महिला को कोरोना पॉजिटिव (Covid Positive) आने के बाद फ्लाइट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved