img-fluid

स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करेंगे विक्की कौशल और कटरीना कैफ, घर पर ही रजिस्ट्रार को बुलाने की तैयारी

December 04, 2021

मुंबई। विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ(Katrina Kaif) एक-दूसरे के होने जा रहे हैं. कपल की शादी(Wedding) की चर्चा काफी समय से चल रही थी और अब वो पल आ ही गया जब ये जोड़ी बॉलीवुड की पॉवर कपल्स की लिस्ट में शुमार (List of Bollywood’s power couples) हो जाएगी. सूत्रों की मानें तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ(Katrina Kaif) शादी के बंधन (Wedding) में बंधने जा रहे हैं.



शादी (Wedding) को लेकर कई सारी डिटेल्स धीरे-धीरे सामने आ रही है. हालांकि अभी तक कपल (couples) ने अपनी मैरिज को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं (No official announcement regarding marriage) की है. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो कपल घर में ही रजिस्ट्रार रो बुला कर शादी (The registrar will call and marry at home itself.) करेंगे.
सूत्रों की मानें तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के जुहू स्थित निवास में ही रजिस्ट्रार को बुलाने और फॉर्मेलिटीज पूरी करवाने की तैयारी है. यहीं पर दोनों परिवार की मौजूदगी में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ(Katrina Kaif) शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस शादी पर सभी फैंस की नजरें टिकी हैं. इस शादी में दोनों परिवार की मौजूदगी के अलावा 3 विटनिस भी होंगे. विक्की और कटरीना स्पेशल मैरिज एक्ट, 1954 के तहत शादी रचा रहे हैं. इसके अलावा खबरें ऐसी हैं कि राजस्थान में 9 दिसंबर के दिन कटरीना कैफ और विक्की कौशल की ग्रैंड वेडिंग सेरेमनी होगी.
9 दिसंबर को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवारा, जयपुर में विक्की और कटरीना हमेशा के लिए एक हो जाएंगे. शादी की तैयारियां काफी समय से चल रही हैं. इस ग्रैंड वेडिंग को लेकर कपल्स की तरफ से कोई भी कन्फर्मेशन नहीं आया है. दरअसल कटरीना कैफ अपनी शादी को लेकर काफी ज्यादा फिक्रमंद है और वे इसे पूरी तरह से लाइमलाइट से दूर रखना चाहती हैं.
पिछले कुछ सालों से विक्की कौशल और कटरीना के बीच में नजदीकियां चर्चा का विषय रही थीं. मगर इसे लेकर किसी को कोई स्योरिटी नहीं थी. लेकिन कुछ खास मौकों पर जब दोनों को साथ देखा गया तो इस बात की अफवाह फैलनी शुरू हो गई कि दोनों का अफेयर चल रहा है. मगर दोनों ने ही अपनी इस रिलेशनशिप को हमेशा मीडिया की नजरों से दूर रखा है. साथ ही अपनी शादी को भी वे लाइमलाइट से दूर रख रहे हैं. दोनों के मैरिज विन्यू पर नो फोन पॉलिसी लागू करने की खबरें हैं. मतलब कोई भी मैरिज सेरेमनी में अपने फोन के साथ एंट्री नहीं कर पाएगा.

Share:

पाकिस्‍तान में श्रीलंकन नागरिक की पीट-पीटकर हत्या, पैगम्बर मोहम्मद की निंदा का आरोप

Sat Dec 4 , 2021
सियालकोट। पाकिस्तान(Pakistan) से एक मॉब लिंचिंग (Mob lynching) का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. देश के सियालकोट में भीड़ ने एक श्रीलंकाई नगारिक (Sri Lankan citizen) की पहले जमकर पिटाई(beating fiercely) की और इसके बाद शख्स को जिंदा जला (Burnt Alive) दिया. यह घटना सियालकोट (Sialkot) के वजीराबाद मार्ग में हुई. बताया जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved