बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal and actress Katrina Kaif) गुरुवार को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए शादी के बंधन (wedding bands) में बंध गए है। शादी के बाद दोनों ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की कुछ तस्वीरें भी साझा की और इसके साथ ही दोनों ने प्यार भरा नोट भी लिखा है।
बता दें कि दोनों ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें कुछ तस्वीरें एक जैसी हैं। एक तस्वीर में कैटरीना कैफ, विक्की कौशल को वरमाला पहना रही हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों एक-दूसरे का हाथ पकड़कर मुस्कुरा रहे हैं। तीसरी तस्वीर में दोनों फेरे लेते हुए नजर आ रहे हैं। दो तस्वीरों में ये कपल एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए पोज दे रहे हैं। वहीं कैटरीना सुर्ख लाल लहंगे और विक्की आइवरी सिल्क शेरवानी में एक साथ बेहद सुंदर दिख रहे थे, लेकिन इन तस्वीरों में से एक तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया, जिसमें कैटरीना के हाथ में उनका सगाई की अंगूठी दिखाई दे रही थी जो सभी का ध्यान खींच रही थी।
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को सगाई में हीरे-नीलम की रिंग पहनाई। कैटरीना की इंगेजमेंट रिंग में एक बड़ा सा नीलम है और उसके चारों तरफ हीरे जड़ा दिखाई दे रहा है. उनकी शादी की अंगूठी ‘टिफनी एंड कंपनी’ की है, जो एक आयत के आकार की है। खूबसूरत अंगूठी की कीमत 9800 USD यानी इंडियन करेंसी के मुताबिक, करीब 7,40,735 रुपए है। इतना ही कैटरीना का मंगलसूत्र भी बेहद खूबसूरत है, जिस पर लोगों का ध्यान गया।
शादी की इन तस्वीरों को साझा करते हुए दोनों ने लिखा, ”हमारे दिलों में सिर्फ प्यार और कृतज्ञता है जो हमें इस पल तक ले आई है। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की कामना करते हुए हम एक साथ इस नई जर्नी की शुरुआत कर रहे हैं।”
शादी की इन तस्वीरों में कैटरीना कैफ लाल रंग के शादी के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने वेडिंग आउटफिट के साथ चूड़ा और अन्य पारंपरिक गहने भी कैरी किए हैं, जो उनके इस वेडिंग लुक में चार चांद लगा रहे हैं। दूल्हा बने विक्की कौशल की बात करें तो विक्की क्रीम कलर की शेरवानी पहने दिखाई दिए। उनकी इस शेरवानी में सुनहरे रंग के धागे की कढ़ाई भी नजर आ रही है। अपने इस वेडिंग आउटफिट के साथ पहनी पगड़ी उन्हें पूरा रॉयल लुक दे रही है।
वहीं सोशल मीडिया पर विक्की-कैट की शादी की इन तस्वीरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फैंस के साथ-साथ मनोरंजन जगत के सितारे भी इस सेलिब्रिटी कपल को बधाई दे रहे हैं।