img-fluid

नए साल का स्वागत राजस्थान से करेंगे विक्की-कैट

December 29, 2022

साल 2022 खत्म होने को है। ऐसे में बॉलीवुड सितारे (Bollywood stars) इन दिनों फुल मस्ती के मूड (full fun mood) में आ चुके हैं। हर कोई नये साल का स्वागत (welcome new year) अनोखे और यादगार तरीके से करना चाहता है। इसी के चलते सभी अपने परिवार और फ्रेंड्स के साथ वेकेशंस के लिए निकल रहे हैं। हाल ही में बी टाउन के हॉट कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (hot couple vicky kaushal and katrina kaif) को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था, लेकिन उस समय खुलासा नहीं हो पाया था कि ये कपल न्यू ईयर सेलेब्रेशन के लिए कहां गया है। अब विक्की ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वे राजस्थान से न्यू ईयर का वेलकम करने वाले हैं।

ये कपल इन दिनों राजस्थान में वेकेशन मना रहा है, जहां से विक्की ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। दोनों राजस्थान के बाली जिले में जवाई लेपर्ड सफारी में हैं। जवाई का इलाका तेंदुओं के लिए जाना जाता है। यह पहाड़ों की अरावली श्रृंखला से घिरा हुआ है।


 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)


बुधवार को विक्की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे उगते सूरज के सामने खड़े हैं। उन्होंने ब्लैक टोपी, जैकेट और सनग्लासेस लगाए हैं। तस्वीर शेयर करने के साथ ही विक्की ने लिखा, यहीं से 2023 का सूर्य उदय होगा।

विक्की और कैटरीना ने पिछले साल 9 दिसंबर में राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में शादी की थी, जिसमें कुछ चुनिंदा मेहमान ही शामिल हुए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो 2023 में विक्की सैम बहादुर और एक लक्ष्मण उतेकर की अनटाइटल्ड फिल्म में सारा अली खान के साथ नजर आएंगे। कैटरीना कैफ टाइगर 3, मेरी क्रिसमस और ज़ी ले जरा में दिखाई देंगी।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Thu Dec 29 , 2022
29 दिसंबर 2022 1. हम मां बेटी, तुम मां बेटी एक बाग में जाएं। तीन नींबू तोड़ कर साबुत-साबुत खाएं? उत्तर. …..नानी, माँ और बेटी 2. कांटेदार खाल के भीतर एक रसगुल्ला। सभी प्रेम से खाते उसको, क्या बच्चा क्या बूढ़ा ? उत्तर. …..लीची  3. दो इंच का मनीराम, दो गज की पूंछ। जहां चले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved